Advertisment

मलाइका अरोड़ा खान करेंगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में परफॉर्म?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मलाइका अरोड़ा खान करेंगी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में परफॉर्म?

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस का बेहद चर्चित और सबसे लंबे समय से चल रहा शो है। इस शो में अभी नक्ष और कीर्ति (ऋषि देव और मोहेना कुमारी द्वारा अभिनीत) की शादी में ढेर सारे बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी देखने को मिल रही है।

इस ऑनस्क्रीन शादी में एसआरके-अनुष्का और अक्षय कुमार पहले ही शिरकत कर चुके हैं। अब खबर है कि बॉलीवुड की तड़कती-भड़कती अदाकारा मलाइका अरोड़ा खान भी जल्द ही इस शो में परफॉर्म करती नज़र आयेंगी।

इस बारे में नजदीकी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ‘‘मलाइका को इस शो में लाने के लिए बात फाइनल हो चुकी है। उन्होंने बड़े पर्दे पर अपने जबर्दस्त डांस से हमेशा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। वो अपने हिट गानों ‘अनारकली डिस्को चली’ और ‘छईयां छईयां’ पर डांस करेंगी।’’

इस शो में फिलहाल बैंड बाजा बधाईयां का सीजन दिखाया जा रहा है। तीन अलग-अलग शादियों में ढेर सारे समारोह देखने को मिल रहे हैं और यह शादियां पूरी तरह से रीति-रिवाजों एवं जश्न से भरपूर होंगी जिसका अनुभव दर्शकों ने पहले कभी नहीं किया होगा।

खैर, छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो में बॉलीवुड की बारिश हो रही है और निश्चित रूप से इसमें दर्शकों के लिये अभी बहुत कुछ बाकी है।

देखिये, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, सोमवार-शुक्रवार, रात 9.30 बजे, केवल स्टार प्लस पर

Advertisment
Latest Stories