/mayapuri/media/post_banners/9af980992f9bdcb143f6bde5c96e61aac2d8067bee110b0d966105bfb8eeb5f4.jpg)
इंडियन आइडल उन सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक है जो पूरे देश में उभरते हुए गायकों के सपनों को पंख देता है. पिछले कई सालों में हजारों लोग अपनी आवाज से सभी जजों को प्रभावित करने के लिए और इंडियन आइडल का खिताब जीतने के लिए आए हैं. तीन जज के साथ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन ने भी सर्वश्रेष्ठ गायन प्रतिभाओं को खोजने के लिए पूरे देश की ख़ाक छानी है. हिमाचल प्रदेश के बहु प्रतिभाशाली गायक अंकुश का भी सपना इंडियन आइडल के इन मंच पर आकर पूरा हुआ।
 Maniesh Paul & Ankush Bharadwajजहां एक तरफ हमने ज्यूरी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कंटेस्टेंट का मनोबल बढाते हुए देखा तो वहीँ दूसरी तरफ मनीष पॉल ने अपने मजाकिया अंदाज़ से सबको हंसाया. एक मजेदार ट्विस्ट में, मनीष के हाथ अंकुश की डायरी लगीं, और मनीष ने बिना देर किये उसकी सीक्रेट विश लिस्ट को जज और दर्शकों के साथ साझा कर दिया. अंकुश की सबसे पहली ख्वाहिश थी इंडियन आइडल 10 में चुना जाना और दूसरी इच्छा थी किसी दुसरे देश में जाना और विदेशियों के साथ डांस करना. एंकर मनीष पॉल ने उसकी यह इच्छा पूरी की और दो विदेशियों को इस प्रतिभाशाली गायक की इच्छा पूरी करने के लिए बुलाया. शुरू में तो अंकुश कुछ शर्मा रहा था पर फिर मनीष वहां आया और उसे शानदार डांस करने के लिए प्रेरित किया।
 Maniesh Paul & Ankush Bharadwajअंकुश से सवाल करने पर उन्होंने जबाव दिया “इंडियन आइडल में चुना जाना हमेशा ही मेरे लिए सबसे ऊपर था. मुझे इसे हासिल कर बहुत ही ख़ुशी हो रही है. जब मैंने मनीष भैया के हाथ में अपनी सीक्रेट डायरी देखी तो पहले तो मुझे अजीब लगा, पर वो तो हीरा हैं. जब उन्होंने दो विदेशियों को मेरे साथ डांस के लिए बुलाया तो पहले तो मैं झिझका फिर वे ही मेरे साथ के लिए आए. इंडियन आइडल के मंच पर हम बेझिझक नाचे. मेरे लिए यह शानदार और जानदार लम्हा था. और मैंने इसे दिल से जिया”
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)