Advertisment

शोएब इब्राहिम को मिला नया शो, तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन के साथ जाहिर की खुशी

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
शोएब इब्राहिम को मिला नया शो, तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन के साथ जाहिर की खुशी

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम  अब जल्द ही  एक नए शो में नजर आने वाले है। दरअसल, शोएब को लेकर खबरें आ रही है की उन्हें एक नया शो मिल गया है। शोएब जल्द ही कलर्स के सीरियल 'इश्क में मरजावां' में नजर आएंगे। शो में अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा, अलिशा पनवर अहम भूमिकाएं निभाते हैं और अब शोएब भी इस सीरियल में अहम भूमिका में नजर आएंगे

इस बात की जानकारी खूद शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। इस तस्वीर में शोएब शर्टलेस नजर आ रहे हैं।और मस्कुलर फिजीक के साथ अपने6 पैक एब्स दिखा रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन लिखा-'इश्क में मरने, और मारने, आर रहा हूं मैं एक नए किरदार के साथ। किरदार नया और नाता पुराना। कलर्स टीवी के साथ बहुत वक्त बाद जुड़ रहा हूं, इससे ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती थी। आप लोगों को बताए बिना रह नहीं पा रहा था, और यह किरदार करने के लिए बहुत बेकरार हूं।'

इसी के साथ बिग बॉस सीजन 12 की चर्चित कंटेस्टेंट और उनकी पत्नी  दीपिका कक्कड़ के लिए भी एक मैसेज इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है। शोएब ने लिखा, 'दीपिका काश तुम्हें बता पाता... खैर.. तुम्हारी बहुत याद आ रही है। स्क्रीन पर हम में सिर्फ 1.5 घंटे की दूरी पर हैं।' बता दें कि शोएब का शो सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे आएगा और दीपिका बिग बॉस में राज 9 बजे से स्क्रीन पर दिखेंगी।

 

#Social Media #&TV #tv actore #Shoaib Ibrahim #Instagram #ishq mai marjana #Tv News #viral pic #big bose
Advertisment
Latest Stories