Meer Ali निभायेंगे सोनी सब के 'Dharm Yoddha Garud' में कपटी राक्षस Mahishasur का किरदार By Mayapuri 16 Nov 2022 | एडिट 16 Nov 2022 06:12 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर सोनी सब के शो 'Dharm Yoddha Garud' ने एक दिलचस्प कहानी की शानदार प्रस्तुति से दिलों को जीता है. यह शो अब गरुड़ के जीवन के अर्थ और शिक्षाओं को दोहराकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा रहा है. शो में दर्शक अभी देवी दुर्गा, उनके नौ रूपों और गरुड़ के जीवन पर उनकी हर शिक्षा के प्रभाव की कहानी देख रहे हैं. पिछले एपिसोड्स में हमने देखा था कि पुराणों में वर्णित सबसे शक्तिशाली असुरों में से एक ताड़कासुर को भगवान कार्तिकेय ने मार गिराया. आगे दर्शक देवी दुर्गा को Mahishasurमर्दिनी कहे जाने की कहानी जानेंगे. Mahishasur एक पौराणिक चरित्र है, जिसे एक कपटी राक्षस के रूप में वर्णित किया गया है और जो अपना शारीरिक रूप बदलकर अपनी बुरी इच्छाएं पूरी करता है. कहानी के इस हिस्से में Meer Ali को Mahishasur की भूमिका निभाते देखा जाएगा. इस भूमिका को लेकर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए मीर ने कहा, "Mahishasur एक शक्तिशाली व्यक्तित्व है और कहानी के मुख्य विरोधी किरदारों में से एक है. इस किरदार को निभाते हुए मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा हूँ, क्योंकि अलौकिक देवी दुर्गा की यात्रा में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है. जब मुझे Mahishasur के किरदार के बारे में जानने का मौका मिला तब मैं इस भूमिका के लिये तैयार हो गया, क्योंकि यह भूमिका मेरे पिछले किरदारों से अलग थी." महान Mahishasur की भूमिका के लिये अपनी तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, "जब हम लुक टेस्ट कर रहे थे, तब मेरे दिमाग में जो पहली चीज आई, वह एक पागल भैंसे की तस्वीर थी, जो ताकत और गुस्से से भरा था. क्रियेटिव टीम और डायरेक्टर के साथ चर्चा के दौरान मैंने वही बताया और हमने एक भैंसे के गुणों और शारीरिक भाषा को शामिल किया. उदाहरण के लिये, गुस्से में आकर जमीन पर पैर पटकना. इस किरदार को निभाने के लिये आवाज का मर्दाना और राक्षसी होना जरूरी था. क्रियेटिव टीम ने Mahishasur के किरदार में जान डालने के लिये बेहतरीन काम किया, क्योंकि हमने बॉडी लैंग्वेज, आवाज, टोन और परिधान पर काम किया. मुझे शो में खासतौर से मेरे लुक का मजा आया. पोस्ट-प्रोडक्शन में इफेक्ट्स जोड़ने के बाद मेरा फाइनल लुक डरावना और ऐसे असुर का था, जिसका व्यक्तित्व और ताकत एक भैंसे जैसी थी. वरदानों ने उसे अजेय बना दिया था, लेकिन मूर्खता के कारण उसने नारी की शक्ति को कम आंका और उन्हें तुच्छ समझा." मीर ने इस भूमिका की चुनौतियों पर भी बात की और कहा, "यह किरदार निभाना बेहद चुनौतीवाला है, क्योंकि मैंने इससे पहले किसी असुर का किरदार नहीं किया है. किरदार में ढलने के लिये मुझे असल जिन्दगी से 1000 गुना ज्यादा जोरदार बनना है. इसमें थकान भी होती है, क्योंकि मुझे तेज आवाज वाली राक्षसी हंसी में हंसना होता है, जैसा कि लोगों को देखने की आदत है. मुझे Mahishasur जैसा दिखाने के लिये तीन से साढ़े तीन घंटे काम किया जाता है! यह बदलाव थकाने वाला था, लेकिन मैंने दिन की शुरूआत से लेकर अंत तक इसका मजा लिया." देखिये 'Dharm Yoddha Garud', हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर! #Sony Sab #Dharm Yoddha Garud #Mahishasur #Meer Ali #Meer Ali as Mahishasur हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article