/mayapuri/media/post_banners/913420efb03c4bd9917fe3ad16076c1da7d041b0640a0443590600aaf66378ba.jpg)
स्टार भारत के चर्चित शो 'निमकी विधायक' में दर्शकों को आएदिन कुछ नया देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में शो में मिंटू सिंह (अभिषेक शर्मा) के सामने गंगादेवी (श्रुति उल्फत) की सच्चाई उजागर हो गई है कि गंगादेवी ही उनकी माँ हैं। ऐसे में क्या होगा मिंटू का रिएक्शन यह देखना दर्शकों के लिए इंट्रेस्टिंग होगा।
आपको बता दें कि हाल ही में शो के ट्रैक में हुए चुनाव में गंगादेवी निमकी और खुद अपने वोट से हारी थी। अब उन्होंने अपने खिलाफ खुदको वोट क्यों किया इसका कारण मिंटू है क्युकि मिंटू ने उनके बुरे करतूतों की फ़ाइल उनके सामने लाकर उन्हें ब्लैकमेल किया था। ऐसे में उन्होंने अपनी राजनैतिक छवि बचाने के लिए ख़ुदके खिलाफ वोट किया था।
इसके एवज में अब गंगादेवी ने मिंटू और निमकी से बदला लेने के लिए महुआ और मिंटू को अगवा करवा लिया था और निमकी और मिंटू में ग़लतफ़हमी पैदा कर दी, जिसका परिणाम निमकी ने मिंटू पर गोली चला दी।
ऐसे में अब भले से निमकी को अपनी गलती का एहसास हो गया है कि मिंटू निर्दोश है इसी बीच अब मिंटू के सामने गंगदेवी का एक बड़ा राज़ खुलता है। अब यह राज़ कैसे और कब खुलेगा यह देखना दर्शकों के लिए इंट्रेस्टिंग होगा ऐसे में यह ट्रैक दर्शकों के लिए देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा ।
जानने के लिए देखते रहिए धारावाहिक निमकी विधायक हर सोमवार से शनिवार रात 8.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>