Advertisment

इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ ने विशाल डडलानी को बांधी राखी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडियन आइडल के सेट पर नेहा कक्कड़ ने विशाल डडलानी को बांधी राखी

यह सही कहा जाता है प्यार से दुनिया सुंदर लगती है. हम सभी की ज़िन्द्गे में कुछ लोग  ऐसे होते हैं, जिन्हें हम खूब प्यार करते हैं. ऐसा ही एक रिश्ता होता है भाई और बहन का. हम भारतीय इस रिश्ते को हर साल बहुत ही धूमधाम से रक्षाबंधन पर मनाते हैं, जिसमें बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. इसके बदले में भाई उन्हें हर खतरे से बचाने का वादा करते हैं/ हाल ही में इंडियन आइडल 10 में नए बने भाई और बहन नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी के बीच भी इस रिश्ते की गर्माहट देखी गई! publive-image

Advertisment

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर आने वाला इंडियन आइडल 10 दर्शकों के दिल जीत रहा है. 12 कंटेस्टेंट की शानदार आवाज़ ने सबको प्रभावित किया हुआ है. रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड के दौरान, नेहा कक्कड़ अपनी सीट पर एक थाल और आरती लेकर आईं. थाली को अपनी तरफ आते देखकर विशाल अपनी सीट से खड़े हो गए और उन्होंने अपनी कलाई नेहा कक्कड़ की तरफ बढ़ा दी. और नेहा ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, दोनों ही इस के बाद बहुत खुश हुए और भावुक भी. दोनों ने एक दुसरे को गले लगाया और मिठाई खिलाई। publive-image

विशाल का कहना था “यह भावना दिल से निकली. वह बहुत ही प्यारी लड़की है और मैंने उससे कहा था कि उसका एक भाई हमेशा ही उसके साथ रहेगा. मगर नेहा को रक्षा के लिए मेरी जरूरत नहीं, वह तो मेरी रक्षा कर सकती है.”

Advertisment
Latest Stories