/mayapuri/media/post_banners/4dc61a4d7f51d3b37f7666d4cf01e1787ddc4292a67afe010c6dc05f83fae438.jpg)
यह सही कहा जाता है प्यार से दुनिया सुंदर लगती है. हम सभी की ज़िन्द्गे में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें हम खूब प्यार करते हैं. ऐसा ही एक रिश्ता होता है भाई और बहन का. हम भारतीय इस रिश्ते को हर साल बहुत ही धूमधाम से रक्षाबंधन पर मनाते हैं, जिसमें बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. इसके बदले में भाई उन्हें हर खतरे से बचाने का वादा करते हैं/ हाल ही में इंडियन आइडल 10 में नए बने भाई और बहन नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी के बीच भी इस रिश्ते की गर्माहट देखी गई!
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर आने वाला इंडियन आइडल 10 दर्शकों के दिल जीत रहा है. 12 कंटेस्टेंट की शानदार आवाज़ ने सबको प्रभावित किया हुआ है. रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड के दौरान, नेहा कक्कड़ अपनी सीट पर एक थाल और आरती लेकर आईं. थाली को अपनी तरफ आते देखकर विशाल अपनी सीट से खड़े हो गए और उन्होंने अपनी कलाई नेहा कक्कड़ की तरफ बढ़ा दी. और नेहा ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, दोनों ही इस के बाद बहुत खुश हुए और भावुक भी. दोनों ने एक दुसरे को गले लगाया और मिठाई खिलाई।
विशाल का कहना था “यह भावना दिल से निकली. वह बहुत ही प्यारी लड़की है और मैंने उससे कहा था कि उसका एक भाई हमेशा ही उसके साथ रहेगा. मगर नेहा को रक्षा के लिए मेरी जरूरत नहीं, वह तो मेरी रक्षा कर सकती है.”