Advertisment

Ikk Kudi Punjab Di शो में एक दमदार और असरदार किरदार निभाएंगी Monika Khanna

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Ikk Kudi Punjab Di शो में एक दमदार और असरदार किरदार निभाएंगी Monika Khanna

ज़ी टीवी का आगामी फिक्शन शो इक्क कुड़ी पंजाब दी एक जबर्दस्त ड्रामा है जो अपनी दमदार कहानी और सधे हुए किरदारों के साथ दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है. डोम एंटरटेनमेंट के निर्माण में बना यह शो एक बड़ी दिलचस्प कहानी लेकर आ रहा है, जिसमें कई अनजाने मोड़ आते हैं. पंजाब की कपूरथला रियासत में रचा-बसा यह शो एक जमींदार जाट परिवार की एक खूबसूरत और चुलबुली लड़की हीर ग्रेवाल का सफर दिखाता है. उसके लिए उसके परिवार की सलामती ही उसकी पहली प्राथमिकता है. हालांकि उसकी जिं़दगी उस वक्त एक अलग मोड़ पर पहुंच जाती है जब उसकी शादी अटवाल परिवार में होती है, जहां सब यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि जिसने मांगी सबकी खैर... वक्त ने किया है... क्यूं उससे बैर?

Advertisment

हमें हाल ही में पता चला कि इस शो में अविनेश रेखी और तनिशा मेहता क्रमशः रांझा और हीर के लीड रोल में नजर आएंगे. इस शो को लेकर बढ़ रही उत्सुकता के बीच अब यह खबर सामने आई है कि पॉपुलर एक्ट्रेस मोनिका खन्ना इसमें तेजिंदर कौर का खास रोल निभाती नजर आएंगी. तेजी एक प्रभावशाली और सम्मानित महिला है, जिनका अटवाल परिवार में अपना एक रुतबा और खास दबदबा है. अपने सास-ससुर का ख्याल रखने से लेकर अपने पति का बिज़नेस एंपायर और राजनीतिक करियर आगे बढ़ाने तक, वो परिवार के सभी मामलों की देखरेख करती हैं. अटवाल परिवार में हीर की शादी होने के बाद उनकी भूमिका देखना वाकई दिलचस्प होगा. 

मोनिका खन्ना ने कहा, "मैं इक्क कुड़ी पंजाब दी का हिस्सा बनने को लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि तेजी के किरदार के साथ खुद को एक एक्टर के रूप में चैलेंज देना मेरे लिए एक बड़ा मौका है. मैंने अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, यह उन सबसे अलग है, इसलिए मैं इसे लेकर वाकई बहुत उत्साहित हूं. हालांकि मैं असल ज़िंदगी में भी एक पंजाबी हूं लेकिन मुझे पर्दे पर कभी एक पंजाबी का रोल निभाने का मौका नहीं मिला. मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी मातृभाषा में अपनी डायलॉग डिलीवरी के साथ न्याय कर पाऊंगी और सभी की उम्मीद पर खरी उतरूंगी. मेरे किरदार के कई पहलू हैं और मुझे यकीन है कि दर्शकों को इस शो में वो सारा ड्रामा बहुत पसंद आएगा, जो मेरा किरदार लेकर आएगा. मैं इसे अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार हूं और अब मुझे उस पल का इंतजार है जब दर्शक मुझे तेजी के रूप में देखेंगे."

जहां मोनिका यह शो पाकर बेहद उत्साहित हैं वहीं दर्शक भी अपने टेलीविजन स्क्रीन्स पर हीर के इस खूबसूरत सफर से बंध जाएंगे.

ज्यादा जानने के लिए देखिए इक्क कुड़ी पंजाब दी, जल्द आ रहा है ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories