/mayapuri/media/post_banners/5206d7058d6095d27a2be640e4e6077f93c099ca6e22d0fe59b7ea42aa469e0c.jpg)
स्टार प्लस का नया शो ‘लिप सिंग बैटल‘ दर्शकों के लिए ‘लिप सिंक बैटल‘ का भारतीय रूपांतरण लेकर आया है। इसमें कई नामचीन सेलिब्रिटीज एक साथ नज़र आयेंगे। दर्शक इस शो में सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार ही नहीं बल्कि टेलीविजन के लोकप्रिय सितारों सहित खेल की दुनिया की दिग्गज हस्तियों व अन्य क्षेत्रों के मशहूर लोगों को भी देखेंगे। इस शो के हर एपिसोड में दो सेलिब्रिटी आमने-सामने होंगे। इन्हें दर्शकों का दिल जीतने की प्रतियोगिता में एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया है। वे अपने पागलपन और सुपरहिट गानों पर लिप सिंकिंग के अपने हुनर के दम पर दर्शकों को रिझायेंगे।
मौनी ने रफ्तार से किया मुकाबला
‘लिप सिंग बैटल’ के एक हालिया एपिसोड में टेलीविजन अभिनेत्री मौनी रॉय और रफ्तार एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आये। भारतीय टेलीविजन पर कई सारे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकीं मौनी रॉय, कोरियोग्राफर से निर्देशक बनीं फराह खान के साथ इस शो को करने का मौका पाकर काफी उत्साहित थीं। उन्होंने बॉलीवुड के चर्चित गानों पर लिप सिंक किया।
/mayapuri/media/post_attachments/93402d1a4d2eaa91aaeeff529d10e10d2278b9eafd35f9238c9610a20eda7bdb.jpg)
निर्माताओं के एक नजदीकी सूत्र से पता चला है, ‘‘जब हमने मौनी से संपर्क किया तो वह इस अवसर को लेकर उत्साहित थीं और उन्होंने जल्द से जल्द इस शो में आने की अपनी उत्सुकता को जाहिर किया।’’ इस शो में उन्होंने मशहूर अभिनेत्री मधुबाला को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिये उनके सदाबहार गीत ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ पर परफॉर्म किया।
फराह ने जब उनसे कहा कि यदि उन्हें कोई ऐतराज ना हो तो क्या वो इस गाने पर परफॉर्म करना चाहेंगी और यह सुनकर मधुबला की बहुत बड़ी फैन, मौनी बेहद खुश हो गईं। एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्होंने अनाकरकली की तरह ही कपड़े पहने हुए थे और इस बात का ध्यान रखा गया था कि उनके कपड़े मधुबाला के ओरिजनल कपड़ों की तरह ही लगें। मौनी ने सबकी उम्मीदों से कहीं बढ़कर परफॉर्म किया।’’
/mayapuri/media/post_attachments/de8f2be7916452974bae50f86537ee41c5edb05f416fb692d28f49a29ea83b87.jpg)
मौनी ने शूटिंग से पहले कई बार ना केवल रिहर्सल की, बल्कि फाइनल परफॉर्मेंस से पहले अपने सभी स्टेप्स का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा। फराह के साथ-साथ दर्शकों ने भी उनकी हौसलाअफ़जाई की और उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिये सभी ने उनकी जमकर तारीफ भी की।