/mayapuri/media/post_banners/1a7c722185a97f6192d11c1723c906e3dd2744eab04db78a00a79726baf92df5.png)
बिग बॉस 17 इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है. बता दें इस समय शो में वाईल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मुनव्वर फारुकी की गर्ल फ्रैंड घर में एंट्री ले चुकी हैं. जिसके बाद से तो घर में अलग ही उधम मचा हुआ है. घर के हर कोने में सिर्फ मुनव्वर और आयशा खान के बारे में ही बात हो रही है. घर में आयशा खान की एंट्री के बाद से तो मुनव्वर का पूरा गेम ही खराब कर दिया है. वहीं घर में एंट्री से पहले और आने के बाद से ही आयशा खान ने यह कहा था कि वह शो में मुनव्वर का पूरा गेम एक्सपोज़ करने वाली हैं. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुनव्वर को आयशा खान से बाल कटवाते देखा जा सकता है. वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स के कमेंट सेक्शन की बाढ़ आ गई.
फैंस ने दिया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'ये सिर्फ मुनव्वर का बाल ही नहीं...बाल्की दर्शकों का भी काट गई..' दूसरे यूजर ने लिखा, "मुन्ना को क्या हुआ? बहुत निराशाजनक." कंटेस्टेंट और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की प्रेमिका नाज़िला सिताशी का उनके रिश्ते की कुछ बातें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आयशा खान के आने से दिलचस्प हुआ शो
IS PYAAR KO ME KYA NAAAM DUU??? #MunSha #MunawarFaruqui and #AyeshaKhanhttps://t.co/9OBDFCEjX5
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 21, 2023
हाल ही में मुनव्वर और उनकी गर्लफ्रेंड नजीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मुनव्वर फारुकी की पूर्व प्रेमिका आयशा खान ने रियलिटी शो में एंट्री करने के बाद तो दोनों सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. आयशा खान ने घर में जहां आते ही मुनव्वर पर एलीगेशन लगाए लेकिन कुछ ही दोनों के बीच रोमांस भी नज़र आने लगा. ऐसे में ऑडियंस भी दोनों को देखकर कन्फ्यूज़ हो गए.
डबल-डेटिंग का लगाया था आरोप
नाज़िला इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, "एक बात जो मैं चाहती हूं कि अधिक से अधिक लोग जानें, वह यह है कि सब कुछ वैसा नहीं है जैसा ऑनलाइन दिखता है. कोई भी उतना शुद्ध और नैतिक रूप से सही नहीं है जितना वे दिखावा करते हैं कि वास्तविकता आपको आश्चर्यचकित कर देगी.उनके एंट्री पर सलमान खान के रियलिटी शो में आयशा खान ने कॉमेडियन पर कई आरोप लगाए और उन पर डबल-डेटिंग का आरोप लगाया. लेकिन ऐसा नहीं है, फारुकी द्वारा 'दिल तोड़ने' की बात स्वीकार करने के बाद कहानी दिलचस्प हो गई."