/mayapuri/media/post_banners/2d26414012f6683b91a89cefae292ad30948f4850f0f2620ba9ce60291d4dbe3.png)
बिग बॉस 17 इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है. बता दें इस समय शो में वाईल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मुनव्वर फारुकी की गर्ल फ्रैंड घर में एंट्री ले चुकी हैं. जिसके बाद से तो घर में अलग ही उधम मचा हुआ है. घर के हर कोने में सिर्फ मुनव्वर और आयशा खान के बारे में ही बात हो रही है. घर में आयशा खान की एंट्री के बाद से तो मुनव्वर का पूरा गेम ही खराब कर दिया है. वहीं घर में एंट्री से पहले और आने के बाद से ही आयशा खान ने यह कहा था कि वह शो में मुनव्वर का पूरा गेम एक्सपोज़ करने वाली हैं.
नया प्रोमो आया सामने
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaruqui and #AyeshaKhan romance and Nomination Task pic.twitter.com/YTHXQwBJpi
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 19, 2023
लेकिन अब शो में एंट्री लेने के बाद आयशा खान खान के मिजाज़ बदले बदले नज़र आ रहे हैं. अब घर में दोनों एक साथ टाईम स्पेंड करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों के बीच रोमांस भी देखा जा सकता है.अब शो से नया प्रोमो सामने आया है. जिसमे दोनों रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं और ये सब देखकर घरवाले हैरान हो रहे हैं.
समर्थ ने किया टीज़
प्रोमो के बारे में बात करे तो यह दिखाया गया है कि मुनव्वर, आयशा को चेंजिंग रूम की ओर इशारा करते हुए बुलाते हैं जिसके बाद आयशा कहती हैं कि "बोलिए फारूकी साहब." जिसके बाद मुनव्वर आयशा से कहते हैं कि वह क्या पहने. वही आयशा भी मुनव्वर का साथ देते हुए कहती हैं कि उन्हें व्हाइट शर्ट पहनना चाहिए. फारूकी फिर व्हाइट शर्ट ही पहनते हैं. जिसके बाद दोनों को आपस में इशारों में बात करते हुए भी देखा गया. उसके बाद समर्थ आते हैं और दोनों को टीज़ करते हैं और कहते हैं " ये जो तुम आंखों की गुस्ताखियां कर रहे हो न"
लोग नहीं हैं बेवकूफ
शो में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी मुनव्वर और आयशा के बारे में बात करते हुए दिखते हैं. दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए दोनों ने कहा " मुझे तो बहुत एक्टिंग लग रही है मुनव्वर की तरफ से. तुम लुक्स भी दे रहे हो, उसने बोला व्हाइट शर्ट पहनो और तुम पहनकर हीरो बनकर दिखाते हो. तुम समझ रहे हो लोग बेवकूफ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. सब समझ आ रहा है."