Advertisment

‘जीजाजी छत पर हैं’ में मुरारी ने पंचम को गोद लेने का फैसला किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘जीजाजी छत पर हैं’ में मुरारी ने पंचम को गोद लेने का फैसला किया

पुरानी कहावत है कि हंसी के बिना दिन बर्बाद हो जाता है और इस कहावत के अनुरूप सोनी सब का शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ रोमांचक और टिवस्‍ट से भरे ट्रैक्‍स के साथ अपने दर्शकों का एक भी दिन बर्बाद नहीं करता है।

Advertisment

इसके आगामी एपिसोड में एक संदिग्‍ध महिला घर की छत से इलायची के कमरे में घुस जाती है और उसके बाल काट देती है। मुरारी (अनूप उपाध्‍याय) और करुणा (सोमा राठौर) को यह चिंता सता रही है कि उनके इस दुनिया से जाने के बाद इलायची (हिबा नवाब) का क्‍या होगा। इस पर छोटे मुरारी को सलाह देता है कि उसे अपने किसी करीबी को गोद ले लेना चाहिये जोकि इलायची की उस समय देखभाल कर सके, जब वह इस दुनिया में नहीं होगा। जब पंचम (निखिल खुराना) भागते हुए चोर को पकड़ने की कोशिश करता है तो मुरारी और करुणा को यह विश्‍वास हो जाता है कि यही उसकी बेटी का ख्‍याल रखने लिये सबसे सही इंसान और वे उसको गोद लेने का फैसला करते हैं।

क्‍या पंचम गोद लेने वाले कागजातों पर साइन करेगा? इलायची इस स्थिति को कैसे संभालेगी?

मुरारी की भूमिका निभा रहे, अनूप उपाध्‍याय कहते हैं, ‘’यह जानकर अच्‍छा महसूस होता है कि हमारा शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। इससे ह्यूमर को बनाये रखने के और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये प्रेरित होते हैं। किसी भी पिता के लिये बेटी धरती पर सबसे अनमोल चीज होती है और पैरेंट्स आगामी एपिसोड से खुद को जोड़ पायेंगे।

देखते रहिये, ‘जीजाजी छत पर हैंप्रत्‍येक सोमवार से शु्क्रवार, रात 9.30 बजे, केवल सोनी सब पर

Advertisment
Latest Stories