26 अगस्त से शुरू हो रहे ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के एक और रोमांचक सीज़न में शानदार टैलेंट के लिए मेंटर्स बनेंगे म्यूज़िक लेजेंड्स हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
26 अगस्त से शुरू हो रहे ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के एक और रोमांचक सीज़न में शानदार टैलेंट के लिए मेंटर्स बनेंगे म्यूज़िक लेजेंड्स हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक

अपने पिछले सीज़न की शानदार सफलता के बाद ज़ी टीवी का प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा एक रोमांचक नए सीज़न के साथ वापसी करने जा रहा है, जिसमें हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक बतौर जज नजर आएंगे और आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करेंगे. 26 अगस्त से शुरू हो रहा यह नया सीज़न एक नए फॉर्मेट के साथ पूरा खेल बदल देगा, जिसमें जज कंटेंस्टेंट्स को तुरंत एक चैलेंज देंगे, जब उनका कोई साथी किसी खास स्टाइल या जॉनर में एक बेमिसाल एक्ट पेश करेगा. सभी के जाने-पहचाने वीकली राउंड्स वाले बने बनाए ढांचे की बजाय इस चैलेंजिंग माहौल में थोड़ी हलचल होगी, जिससे कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबले की ज़िद और बढ़ जाएगी और दर्शकों को हर एपिसोड में एक नया सरप्राइज देखने को मिलेगा.

दो महीने पहले सारेगामापा ने भारत में मौजूद ओरिजिनल आवाजों की तलाश के लिए देशभर में मुहिम छेड़ी. पर्यावरण को लेकर एक जिम्मेदार रुख अपनाते हुए इस चैनल ने पहली बार ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस रखी, जिसमें डिजिटल माध्यमों का भरपूर इस्तेमाल किया गया. यहां तक कि ऑन-ग्राउंड चरण में भी कागज का कम से कम इस्तेमाल किया गया. बेहतरीन टैलेंट की तलाश में क्रिएटिव टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी और इसके लिए उन सभी की सलाह भी ली, जिन्हें अपने आसपास रॉ टैलेंट नजर आया. जहां हर उम्मीदवार एक अनोखी सिंगिंग स्टाइल और अपनी कला में महारत लेकर सामने आया, वहीं सही मायने में ओरिजिनल आवाज ने ही बाज़ी मारी. इस पैनल ने जब ‘आई लव यू‘ गाने पर अल्बर्ट काबो लेपचा की दिल छू लेने वाली आवाज सुनी, तो सभी इस बात पर एकमत थे कि उनकी आवाज एक हीरो की आवाज है. इसी तरह खड़गपुर की सोनिया गज़मेर ने अपनी आवाज में इस तरह बदलाव किया, जो सिर्फ वही कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने ‘नागिन सी मेरी चाल‘ गाने के मेल और फीमेल दोनों हिस्से खुद ही गाए. दिल्ली की सना अरोड़ा ने गिटार बजाते हुए बड़ी खूबसूरती से ‘लव यू जिं़दगी‘ गाकर सबके दिलों के तार छेड़ दिए और मुंबई के अब्दुल ने जब ‘तेरी यादों में‘ गाया तो उनकी आंखों में भी उतना ही जुनून नज़र आया, जितना उनकी आवाज में सुनाई दिया. यूपी की निष्ठा शर्मा ने ‘बनारसिया‘ गाने पर अपने आलाप से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं कोलकाता की रणिता बनर्जी ने हिमेश के ऑन-द-स्पॉट चैलेंज पर खरे उतरते हुए इसी गाने को उतनी ही शिद्दत से गाया. ऐसे में दर्शकों को भी एक बेमिसाल म्यूज़िकल धमाल देखने को मिलेगा, जहां इस सीज़न में संगीत का भव्य उत्सव मनाया जाएगा.

ज़ी टीवी की बिज़नेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, "सारेगामापा की समृद्ध विरासत करीब तीन दशकों तक फैली है और ऐसे में हमें भारत की सबसे अलग और बेमिसाल आवाजों को पेश करने के अपने वादे पर खरे उतरने पर गर्व महसूस होता है. एक स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़ावा देने और दर्शकों का अनुभव कई गुना बढ़ाने के लिए हम इस सीज़न में टैलेंट को तत्काल चैलेंज देंगे, जहां टॉप परफॉर्मर्स को ज़ी म्यूज़िक कंपनी के जरिए अपने ओरिजिनल सिंगल्स रिलीज़ करने का मौका मिलेगा. ऐसे में यह पूरा नजारा वाकई देखने लायक होगा."

ज़ी टीवी अपने टैलेंट को संवारने और उन्हें इस शो के खत्म होने से पहले ही इस मंच से बाहर अवसर देने के लिए हर कोशिश में जुटा है. आइए जानते हैं इस शो के लॉन्च पर जजों और होस्ट ने क्या कहा:

जज हिमेश रेशमिया ने कहा, "हालांकि मैं इस रियलिटी शो के कई सीज़न्स का हिस्सा रह चुका हूं लेकिन हर सीज़न में मुझे इस मंच पर परफॉर्म करने वाले टैलेंट ने चैंकाया है. मैं वाकई यह मानता हूं कि इन कच्ची प्रतिभाओं को परफॉर्म करते देखना असली ट्रीट होगी. उनके लिए सबसे अच्छी बात यह होगी कि उन्हें एक ऐसा गाना गाने का मौका मिलेगा, जिसे ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ किया जाएगा. हमारा विचार खास तौर पर ओरिजिनल सिंगर्स को ढूंढने का है ताकि हम अपनी भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री को ताजातरीन नई आवाजें दे सकें."

जज नीति मोहन ने कहा, "मैं सारेगामापा का नया सीज़न जज करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं और ऐसे जजिंग पैनल में शामिल होना बड़े सम्मान की बात है, जिसमें हमारी म्यूज़िक इंडस्ट्री के हिमेश रेशमिया और अनु मलिक जैसे प्रतिष्ठित सिंगर्स और कम्पोज़र्स शामिल हैं. मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि इस सीज़न के लिए बेस्ट में से बेस्ट को चुनना बेशक हम सभी के लिए बड़ा चैलेंजिंग काम है, लेकिन हम अपने सामने पेश होने वाले उभरते टैलेंट का भविष्य संवारने के लिए अपना बेस्ट करेंगे.'

जज अनु मलिक ने कहा, "मैं एक बार फिर सारेगामापा का हिस्सा बनने को लेकर वाकई उत्साहित हूं. ऑडिशन एपिसोड्स के दौरान नए टैलेंट की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के बाद हिमेश, नीति और मैं यह देखेंगे कि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ उनका मार्गदर्शन करके उनके साथ न्याय करें. मेरा मानना है कि पिछले कुछ दशकों में इस फ्रेंचाइज़ी ने बेमिसाल टैलेंट को संवारा है और इस साल भी दर्शकों को शानदार टैलेंट को मनमोहक गाने परफॉर्म करते देखने का मौका मिलेगा."

होस्ट आदित्य नारायण कहते हैं, "सारेगामापा और मेरा बहुत पहले का नाता है और ऐसे में इस शो में वापस लौटकर बहुत अच्छा लगता है. मेरे दिल में इस शो की एक खास जगह है क्योंकि इससे ही मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और इस शो के फैंस से मुझे हमेशा ढेर सारा प्यार मिला है. हर सीज़न की तरह इस सीज़न के कंटेंस्टेंट्स भी बहुत टैलेंटेड हैं. मुझे लगता है कि इनमें से बेस्ट को चुनने में जजों को बहुत मुश्किल होने वाली है क्योंकि सभी इतने अच्छे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. और रही बात मनोरंजन की, तो मैं हूं ना!"

तो आप भी सारेगामापा का एक रोमांचक नया सीज़न देखने के लिए तैयार हो जाइए, शुरू हो रहा है 26 अगस्त से, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories