एमएक्स प्लेयर ने ‘चक्रव्यूह- एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर’ का ट्रेलर रिलीज किया By Mayapuri Desk 01 Mar 2021 | एडिट 01 Mar 2021 23:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर इसमें प्रतीक बब्बर इंस्पेक्टर वीरकर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक बेशक्ल ब्लैकमेलर को पकड़ने के लिये समय के विरूद्ध रेस कर रहा है और यह एमएक्स ओरिजिनल सीरीज 12 मार्च को रिलीज होगी मुंबई: 1 मार्च 2021- एमएक्स प्लेयर की अगली अर्बन क्राइम सीरीज ‘चक्रव्यूह- एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर’ गहन और रोमांच से भरे थ्रिलर के जोनर को नई परिभाषा देने का वादा कर रही है। इस एमएक्स ओरिजिनल सीरीज में सनकी इंस्पेक्टर वीरकर (प्रतीक बब्बर द्वारा अभिनीत) समय के विरूद्ध रेस कर रहा है और एक क्रूर ब्लैकमेलर को खोजने के मिशन पर है, जो कॉलेज के युवा स्टूडेंट्स को फंसाने के लिये वेब और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करता है। बेस्ट-सेलिंग लेखक पीयूष झा की किताब ‘एंटी-सोशल नेटवर्क’ पर आधारित यह सीरीज 12 मार्च को रिलीज होगी और इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है। सजीत वारियर द्वारा निर्देशित ‘चक्रव्यूह- एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर’ 8 एपिसोड की और मौजूदा समय की कहानी है, जिसमें एक गुस्सैल पुलिसवाला अपने तरीके से न्याय करता है और जिसे एक भयानक हत्या का केस मिला है। जांच करते हुए इंस्पेक्टर वीरकर को तकनीक के जानकार बदमाशों का एक ग्रुप मिलता है, जो ब्लैकमेल और दूसरी गैर-कानूनी गतिविधियों के लिये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। एक मुखबिर, एक हैकर और एक स्टूडेंट काउंसलर की मदद से इंस्पेक्टर वीरकर इन दोनों मामलों के बीच के मिसिंग लिंक को ढूंढने का काम करता है। अपने किरदार के बारे में प्रतीक बब्बर ने कहा, ‘’मैं सनकी वीरकर की भूमिका में एक एक्टर के तौर पर अपनी विविधता दिखाने की उम्मीद कर रहा हूं। इस सीरीज में मेरा किरदार लगातार समय के विरूद्ध चलता है और एक क्रूर ब्लैकमेलर से आगे रहने की कोशिश करता है और बुराई को अच्छाई से जीतने नहीं देता है। वीरकर एक पुलिसवाला है, जो अच्छाई के लिये अपने अनोखे तरीके से लड़ता है- कई बार नियमों को तोड़ता है और सच के लिये किसी भी हद तक जा सकता है।‘’ इस सीरीज में उन्हें क्या अच्छा लगा, इसके बारे में सिमरन कौर मुंदी ने कहा, ‘’यह साइकोलॉजिकल ड्रामा आज के समय के लिये बहुत प्रासंगिक है, क्योंकि यह साइबर क्राइम, हैकिंग, आदि के रूप में सोशल मीडिया के बुरे पहलू से होने वाली मौजूदा समस्याओं पर प्रकाश डालता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह कॉन्सेप्ट दिलचस्प लगेगा और वे इस शो का मजा लेंगे।‘’ प्रतीक बब्बर के साथ इस सीरीज में सिमरन कौर मुंदी, रूही सिंह, आशीष विद्यार्थी, शिव पंडित, गोपाल दत्त और आसिफ बसरा की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। मायाविद के सहयोग में अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह एमएक्स ओरिजिनल सीरीज 12 मार्च 2021 को केवल एमएक्स प्लेयर पर फ्री में स्ट्रीम होगी। #Mx Player #mx player chakravyuh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article