/mayapuri/media/post_banners/4a520d21a89a4d1b4d2e90086ca856ca54f0f39d9410c8b47276f8d347cc7b61.jpg)
यदि हम कहें कि प्रियंका चोपड़ा देश भर की सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं, तो इससे सभी लोग सहमत होंगे। वह खुद भी इसमें विश्वास रखती हैं। एक रियलिटी शो ‘इंडिया‘ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स‘ को एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में जज करने के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म का फैसला चाहे जो भी रहा हो, लेकिन उनके काम को हमेशा ही सराहा गया था।
मेरे काम को हमेशा ही सराहा गया
प्रियंका चोपड़ा पिछले हफ्ते भारत में थीं। इस दौरान उन्होंने करण जौहर और रोहित शेट्टी के साथ ‘इंडिया‘ज नेक्स्ट सुपरस्टार्स‘ की शूटिंग की। इसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ अपने कॅरियर के सफर से जुड़ी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा ही अपने काम में जी जान लगाई है। हो सकता है कि वे फिल्में ज्यादा नहीं चलीं, लेकिन मेरे काम को हमेशा ही सराहा गया और इसलिये मैं काम करती गई।‘‘
आकांक्षी कलाकारों को उत्साहित करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तरह ही हमेशा खुद पर विश्वास रखें और कोई भी आपको रोक नहीं पायेगा।‘‘