कलर्स के नागिन इस शो की प्रतिक्षा अब खत्म होने वाली है- रहस्यमयता, थरारकता और हाय वोल्टेज ड्रामा के साथ नागिन वापस आ रहा है। लक्षवेधक कहानी के साथ इस नये सीजन में नामी कलाकारों की फौज दिखाई देने वाली है, जैसे कि करिश्मा तन्ना, अनिता हसनंदानी और रजत टोकस, नये नाग और नागिन के रूप में दिखाई देंगे। इस शो में रक्षंदा खान और चेतन हंसराज की वापसी छोटे स्क्रीन पर हो रही है और उनके साथ आकर्षक पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
अपनी भूमिका के बारे में रक्षंदा खान ने कहा, “नागिन लॉन्च होने के बाद मेरे मन में हमेशा खयाल आता था कि मुझे इस शो में काम करना चाहिए, मुझे बहुत पसंद आयेगा! इसलिए मेरी विश पूरी होने से मुझे अच्छा लगने लगा है, और वो भी मैं अब डेढ साल के बाद टेलीवीजन पर वापस आ रही हूँ।'
पर्ल वी पुरी ने कहा, “प्रारंभ से ही नागिन ने लक्षवेधक कहानी से दर्शकों को कुर्सी में चिपका के रखा है और मुझे इस तीसरे सीजन में सहभागी होने की अत्यंत खुशी है। मुझे इस शो में लेने के लिए मैं एकता मैम, और बालाजी टेलीफिल्म की टीम का आभारी हूँ। इस सीजन को सफल बनाने के लिए मैं ज्यादा से ज्यादा प्रयास करूँगा। मुझे आशा है कि मेरा यह नया अवतार मेरे फैन्स को अच्छा लगेगा।”
इसमें आगे, चेतन हंसराज ने कहा, “नागिन की संकल्पना एक मजबूत और विश्वासार्ह निवेदन के साथ वापस आ रही है। मेरा पात्र साकार करने के लिए मैं तैयार हूँ और शुरू होने के लिए तैयार हुई इस यात्रा में शामिल होने की राह देख रहा हूँ।”
नागिन का पहला सीजन देश भर में सुपर नैचुरल मालिका के रूप में सबसे ज्यादा देखा गया था और अब इन नामी कलाकारों के साथ हमें विश्वास है कि दर्शक अपनी कुर्सी से चिपके रहेंगे।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>