Advertisment

शिवांश के रूप में नकुल मेहता का नया लुक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शिवांश के रूप में नकुल मेहता का नया लुक

स्‍टारप्‍लस के ‘इश्‍क़बाज़’ में लीप के बाद के प्रोमो की रिलीज के कुछ दिनों के अंदर ही शिवाय और अनिका का बेटा, शिवांश सिंह ओबेरॉय आने वाला है, उससे पहले ही यह किरदार चर्चा में छा गया है। शिवांश के लुक को हर तरफ से काफी तारीफें मिल रही हैं और फैन्‍स इसके बारे में ही बातें कर रहे हैं। नकुल मेहता, शिवांश के नये लुक में नज़र आयेंगे और उनके लुक का पूरी तरह से मेकओवर कर दिया गया है।

Advertisment

अपने सौम्‍य और सलीकेदार बिजनेसमैन पिता से अलग शिवांश एक बॉलीवुड सुपरस्‍टार होगा और इसके लिये उसका लुक ट्रेंडी बनाया गया है। इस टीम के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘शिवांश एक बॉलीवुड सुपरस्‍टार है और वह शिवाय व अनिका का बिलकुल सही मेल है। वह पहले से कहीं ज्‍यादा कंटेम्‍पररी और फंकी लुक में नज़र आयेंगे। शिवाय का वह चिरपरिचित दाढ़ी वाला लुक चला जायेगा और उसकी जगह कुछ धमाकेदार होगा। बज़ कट और स्‍पाइक वाले बालों के साथ शिवांश का हेयरस्‍टाइल पूरी तरह अलग है। शिवांश का यह लुक शिवाय से पूरी तरह अलग है और नकुल मेहता इसके लिये बेहद उत्‍साहित हैं।’’

स्‍टारप्‍लस के ‘इश्‍क़बाज़’ के फैन्‍स सुपरस्‍टार शिवांश को छोटे परदे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसकी गिनती पहले से ही शुरू हो चुकी है।

देखिये, ‘इश्‍क़बाज़प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल स्‍टारप्‍लस पर

Advertisment
Latest Stories