/mayapuri/media/post_banners/2b024ce07a14e65f4f875e086ad3a36ee6ab094390d1655357c4966ac50639b4.jpg)
एक्ट्रेस नताशा सूरी इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू के अलावा अपने हॉट और सेक्सी फोटोशूट को लेकर भी काफी सुर्खयों में आई है। दरअसल नताशा नें अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर कापी वायरल हो रही है। फोटोशूट की तस्वीरों में नताशा ने सिल्वर कलर की बोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है। जिसमें वह बहुत सेक्सी लग रही है। इस ड्रेस के साथ नताशा ने काफी हैवी जैव्लरी पहनी हुई है। जो उनके लुक और भी सेडक्टिव बना रहा है। नताशा कैमरे के सामने सेक्सी अंदाज में पोज भी दे रही है। फैंस उनके स बोल्ड लुक को बेहद पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/49836bacee71874931a09ab3b8ddc399c85a280b3cd59976f9e1b5b0c095efc6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/67382b4f5353e8a21100f679d9c1fb97598ac799cd27aac9906f7aba71f0c33f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/45cc73404b3c3bff60915ab624b084456856b44e4f8d74045bd05938bb8b84e8.jpg)
बॉलीवुड डेब्यू
नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर भी करती रहती है। फैंस उनके बोल्ड अंदाज को काफी पसंद करती रहती है। बता दें कि नताशा सूरी जल्द ही फिल्म 'आदत' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म के निर्माता गायक मीका सिंह हैं। फिल्म में उनके अलावा विवान भटेना, पूजा गुप्ता और बिपाशा बसु और उनके पति व अभिनेता करन सिंह ग्रोवर भी हैं। इससे पहले नताशा मलयालम फिल्म 'किंग लायर' से अभिनय क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7465c64cf30f2b41b6ca319d0596316f2a5c1bd312151a4912db57e773a8b9be.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/28d4cd659dd6c096a4c72ee73893e44033a9d0210aa3549e4b12e0e781c4509d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)