/mayapuri/media/post_banners/99b4ecb76baee47f7da178c0c14d253a824efea99bb86ab1a1c76308201b13a3.jpg)
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/b8627dabbb01a38d5f377f29ab97cac9d07a1b3ed9827a212feaf41f576531e4.jpg)
इस शो की सबसे खास बात यह है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस रियलिटी शो को होस्ट करते हैं. इस वजह से ये शो और सुर्खियों में बना रहता है.
/mayapuri/media/post_attachments/6b4abc538d6a123c132e28a7b44eb11a9e7ca5b01727030582827160711cf402.jpg)
बता दें कि 'केबीसी 12 ’ सितंबर 28 सितंबर से टीवी पर ऑनएयर किया गया था. और इस शो में अब तक कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बना है.
/mayapuri/media/post_attachments/d39286283ff59b4662139243143253abfe2827f3caf67d0bbf3344374ab7fcaa.jpg)
इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि नाजिया नसीम जल्द ही इस शो की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बनने वाली है.
/mayapuri/media/post_attachments/1f7c989e43d371f4e3121d58cdfaadaf4f7b5bb47c91641467a4ab40ccb57755.jpg)
प्रोमो में आप देख सकते है कि अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि आपने अब तक बहुत अच्छे खेला है.जिस प्रश्न पर भी आपकी निगाह गई है उसका जवाब बिल्कुल सही निकला है. आगे बहुत होशियारी के साथ खेल खेलिएगा.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर नाजिया नसीम कह रही हैं कि जिंदगी में रिस्क तो लिया ही है, एक बार और सही....
हाल ही में इस शो के खिलाफ लखनऊ में 'हिंदू भावनाओं को आहत' करने के लिए FIR दर्ज की गई है. दरअसल 'मनुस्मृति' से जुड़े एक सवाल ने इस शो को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस सवाल को लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं.
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)