कैमरे के सामने अविश्सनीय हैं नेहा कक्कड़ - विशाल ददलानी By Mayapuri Desk 02 Jul 2018 | एडिट 02 Jul 2018 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर मानसून के आगमन के साथ ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इंडियन आइडल के ताजगी भरे नए चैप्टर से #मौसमम्युजिकका भी शुरू हो रहा है। यह प्रतिष्ठित शो असाधारण सिंगिंग टैलेंट को आगे ले जाने वाले प्लेटफार्म का पर्याय बन चुका है। इस साल यह इंडियन आइडल का दसवां सीजन है और इंडियन आइडल कुछ और नहीं बल्कि बेस्ट प्रदर्शन का वादा करता है। इस साल प्रतिभाशाली गायकों की उपस्थिति से प्रतिस्पर्धा का स्तर और मुश्किल होने वाला है। उनकी अचरज में डाल देने वाली कहानियां तो हर एक को चकित कर देंगी। जज के तौर पर प्रख्यात गायक और संगीतकार विशाल ददलानी, युवा सेंसेशन नेहा कक्कड़ और धुरंधर गायक और संगीतकार अनु मलिक शो में दिखने वाले हैं। होस्ट के तौर पर प्यार बटोरने वाले मनीष पॉल इस शो के मेजबान होंगे। नेहा की कहानी अद्भुत है कभी इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट रही और अब शो को जज कर रही नेहा कक्कड़ के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, “नेहा की कहानी अद्भुत है। किसी शो में कंटेस्टेंट होना और फिर उसमें ही जज बनना अपने आप में एक जबरदस्त कहानी है। टैलेंट शो की दुनिया में ऐसा पहली बार ही हुआ है! तीन सदस्यीय जजिंग पैनल की एक सदस्य भले ही हो नेहा सही मायनों में एक कंटेस्टेंट के नजरिये से प्रदर्शन को देख सकेंगी और स्पष्ट तौर पर हम ऐसा नहीं कर सकते। मैंने कभी भी किसी भी टीवी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर भाग नहीं लिया। मैंने कई कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लिया है लेकिन टीवी का कंटेस्ट उससे बहुत अलग है। किसी भी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बनने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण दिखानी होती है। नेहा हमारे पास है। हर सिंगर के प्रति वह बेहद संवेदनात्मक थीं। मुझे लगता है कि वह कैमरे के लिए ही बनी हैं। नेहा कैमरे के सामने अद्भुत हैं। हमें उससे इसके लिए टिप्स लेना चाहिए!” इंडियन आइडल का प्रीमियर 7 जुलाई, 2018 को रात 8 बजे; फिर हर शनिवार और रविवार प्रसारण होगा सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर #bollywood news #Indian Idol #bollywood #Bollywood updates #Maniesh Paul #Anu Malik #television #Telly News #Neha Kakkar #Vishal Dadlani हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article