Advertisment

Doosri Maa, Happu Ki Ultan Paltan और Bhabiji Ghar Par Hai में इस सप्ताह दिखेगे किरदारों के नये कारनामे

author-image
By Mayapuri Desk
Doosri Maa, Happu Ki Ultan Paltan और Bhabiji Ghar Par Hai में इस सप्ताह दिखेगे किरदारों के नये कारनामे
New Update

एण्डटीवी के 'दूसरी माँ' की कहानी के बारे में बताते हुये अशोक ने कहा,

''कृष्णा (आयुध भानुशाली) को निर्दोष साबित करने के लिये, यशोदा (नेहा जोशी) उस ऑटो ड्राइवर को ढूंढना शुरू करती है, जो इकलौता गवाह है. लेकिन कामिनी (प्रीति सहाय) एक योजना बनाती है और ड्राइवर को उनकी मदद करने से रोकने के लिये ढेर सारे पैसे देती है. वे जैसे ही ऑटो ड्राइवर के पास पहुंचते हैं, वह उन्हें किडनैप कर लेता है. मनोज (आरजे मोहित) कृष्णा का बचाव करता है और अदालत कृष्णा को बेगुनाह साबित कर देती है. हालांकि, उस समय हालात थोड़े मुश्किल हो जाते हैं, जब यशोदा परिवार वालों को बताती है कि कृष्णा असल में अशोक और माला का बेटा है. 

एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की कहानी के बारे में बात करते हुये बिमलेश ने कहा,

''राजेश (कामना पाठक) जब हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को बताती है कि बिमलेश (सपना सिकरवार) एक क्लैप्टोमेनिएक है, तो वह चैंक जाता है. अगले दिन, ज्वेलर आता है और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) का खानदानी हार लौटाता है, जिसे उन्होंने पॉलिश करने के लिये दिया था. इस बीच राजेश की सहेली करिश्मा उन्हें अपनी बहन की शादी के लिये आमंत्रित करती है. राजेश हप्पू से कटोरी अम्मा का खानदानी हार दिलवाने के लिये कहती है. सभी लोग शादी के लिये तैयार होकर घर से निकलते हैं. बिमलेश की चोरी करने की आदत को लेकर बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) चिंतित है. जब सभी लोग शादी से वापस लौटते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि खानदानी हार खो गया है.'' 

एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' की कहानी के बारे में बताते हुये अनोखे लाल सक्सेना ने कहा,

''सक्सेना (सानंद वर्मा) की सलाह पर विभूति एक ब्लॉगर बन जाता है. इस बीच अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) तिवारी के ब्रांड का मॉडल बनने के उसके ऑफर को ठुकरा देती है और उसे सुझाव देती है कि इसके लिये किसी दूसरी लड़की को लिया जाना चाहिये. दूसरी ओर अंगूरी (शुभांगी अत्रे) अम्मा जी (सौम्या राठौड़) की बात मानकर सक्सेना को तिवारी की जासूसी करने के लिये नियुक्त करती है, जो अंगूरी को बताता है कि तिवारी किसी लड़की से मिला है. विभूति ब्लॉगर के रूप में मशहूर होने के बाद तिवारी से कहता है कि वह उसे अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिये ब्रांड एम्बेसेडर बना दे.'' 

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर! 

#Bhabiji Ghar Par Hai #TV Shows #Happu ki Ultan Paltan #doosri maa #Kirdaron ke naye kaarname
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe