'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक नया मोड़ - खो गए बापू जी By Mayapuri Desk 21 Jan 2019 | एडिट 21 Jan 2019 23:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर जेठालाल के सरप्राइज के बाद सभी गोकुलधाम के निवासी पतंग उड़ा कर और स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर मौज मस्ती करके वापस मुंबई आ जाते हैं। सभी इस मजेदार ट्रिप के बारे में किस्से कहानियां एक दूसरे को सुनाते हुए गोकुलधाम पहुंच जाते हैं। काफी समय के बाद जेठालाल को ये अहसास होता है कि बापू जी उनके साथ वापिस नहीं आये। बहुत घबरा के वो सब को बुलाता है। सभी डर जाते हैं और अलग अलग तरह की अटकलें लगाने लगते हैं। अंत में भिड़े, पोपटलाल और जेठालाल भिड़े की स्कूटर सखाराम पर बैठ कर बापू जी को खोजने के लिए निकलते हैं। रास्ते में मिला हर व्यक्ति उनको बापू जी नजर आता है। जब खूब ढूंढने पर भी बापू जी नहीं मिलते तो जेठालाल तो जैसे पागल सा हो जाता है। तभी पोपटलाल सबको उस बस को ढूंढने की सलाह देता है जिस बस में बैठकर सभी मुंबई वापिस आये थे। अंत में बस मिल जाती है। पर क्या बापू जी बस के अंदर हैं ? दूसरा सवाल ये है कि अगर बापू जी उस बस के अंदर ही हैं तब चार लोग एक स्कूटर पर बैठकर वापिस कैसे जाऐंगे ? #Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article