/mayapuri/media/post_banners/10f92b2fa8bc0d4a46779faf38e03eff68be60a72679271e680ba32a12f69de1.jpg)
ज़ी टीवी ने हाल ही में एक रोमांचक नया शो ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ लॉन्च किया है, जिसमें शिव-शक्ति के संबंधों को आधुनिक नज़रिए से पेश किया गया है, जो प्यार में समाई उपचार की ताकत को बखूबी दर्शाता है. स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के निर्माण में बने इस शो ने अपने प्रीमियर से ही दर्शकों को बांध लिया है. और ऐसे में शिव के रोल में अर्जुन बिजलानी और शक्ति के किरदार में निक्की शर्मा भी अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a26e9faa3085a2287c241346f708c458f25eef2622fbb09a1285e0aa6ea78bd4.jpeg)
असल में निक्की शर्मा जो शक्ति का किरदार निभा रही हैं, वाराणसी की एक यंग और पैशनेट लड़की के रोल में नजर आ रही हैं, जो अपने किरदार में बखूबी उतरने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. और वो अपनी मेहनत में सफल भी हो रही हैं. हम सभी जानते हैं कि कोई भी एक्टर अपने किरदार की तैयारी करने और उसकी बारीकियों को समझने के लिए बहुत-सी प्रैक्टिस और वर्कशॉप्स से गुजरता है. निक्की शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही है, खासकर इसलिए क्योंकि यह एक्ट्रेस हर चीज को एकदम सही तरीके से करने में जुटी रहती हैं. शक्ति के किरदार को पूरी विश्वसनीयता के साथ निभाने के लिए निक्की ने वाराणसी की स्थानीय बोली भी अपना ली है और इसे सही तरीके से बोलने के लिए वो नियमित रूप से उसी खास अंदाज़ में बात भी करती हैं. वो अपने सीन्स में मंत्रों का उच्चारण भी बखूबी करती हैं. हालांकि उनके लिए अपने किरदार में उतरना आसान नहीं रहा, लेकिन उनका मानना है कि इससे उन्हें एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने में मदद मिली.
/mayapuri/media/post_attachments/5c1d62f99a026e3d356aaf3b539c53415bfdb9756cda23f70ee89e7e20c56cbf.png)
निक्की ने कहा, "जबसे मुझे शक्ति का किरदार मिला है, यह मेरे लिए एक आशीर्वाद की तरह रहा है. और इस किरदार को अपना 100 प्रतिशत देने के लिए मैं इस शो में इस्तेमाल की जाने वाली सही बोली और उच्चारण सीख रही हूं. मैंने हमेशा ये माना है कि हर किरदार के साथ एक एक्टर को काफी कुछ सीखने को मिलता है जो उन्हें एक बढ़िया प्रोफेशनल के रूप में आगे बढ़ाता है. भले ही हम हिंदी को अपनी बोलचाल की भाषा के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ शब्द और मंत्र ऐसे हैं, जिन्हें सही तरह से बोलने की जरूरत होती है. इन बारीकियों को समझने के लिए जहां पूरी टीम मेरी मदद कर रही है, वहीं मुझे भी नई चीजें सीखते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे उम्मीद है कि इस बोली के साथ मैं शक्ति के किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी, जिसे मैंने अपनी डेली लाइफ में अपना लिया है."
/mayapuri/media/post_attachments/d735724f376b09e551820ee7a15cac44c90bc090f8e48cb6b7e7da402ac1ebb1.jpeg)
जहां निक्की अपने किरदार के लिए भरपूर मेहनत कर रही हैं, वहीं आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह शिव मार्केट में शक्ति को गुंडों से बचाता है, जब वो अपने ताऊजी के लिए दवाई लेने बाहर निकलती है.
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति, हर सोमवार से रविवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
/mayapuri/media/post_attachments/70dbc4175c2443273a8c313ef5fb68a7d198110e66b209a7dde2311cc35cf27a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)