/mayapuri/media/post_banners/56bbd537bb3832de3e4a8b51999a369ad04f2f1cc4590016b3f2a640d65ec238.jpg)
प्यार का पहला नाम राधा मोहन, तेरी मेरी इक जिंदड़ी और रब से है दुआ जैसी दिलचस्प कहानियों के साथ देश भर के दर्शकों से एक खूबसूरत रिश्ता बनाने के बाद ज़ी टीवी ने एक बार फिर स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के साथ हाथ मिलाया है और इस साझेदारी में दर्शकों के लिए एक नया शो प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति पेश करने जा रहा है.
भारत की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में रचा-बसा यह शो प्यार की एक खूबसूरत कहानी दिखाता है, जिसमें शिव-शक्ति के रिश्ते का आधुनिक स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा. इस रिश्ते का नया नज़रिया दिखाता है कि क्या शक्ति, शिव का सहारा बनेगी, जो अपने प्यार की ताकत से अंदर से टूट चुके शिव को राहत देगी! टुकड़ों में टूटा शिव है अधूरा, क्या उसका हिस्सा बनकर शक्ति कर पाएगी उसे पूरा? किस तरह शिव और शक्ति एक दूसरे के साथ सुकून और हिम्मत पाने की चाहत में अपने जज़्बातों की उलझनों से गुजरेंगे, यही इस कहानी का सार है.
एक्ट्रेस निक्की शर्मा इस शो में शक्ति का टाइटल रोल निभाएंगी. शक्ति एक यंग लड़की है, जिसने कम उम्र में ही अपने मां-बाप को खो दिया था और वो अब भी उनके प्यार को तरसती है. वो अपने पैरेंट्स का सपना पूरा करने में जुटी है, जो चाहते थे कि उनकी बेटी एक डॉक्टर बने. अपनी परवरिश के दौरान उसने सीखा है कि अपनी कमियों और कमजोरियों को खुद को मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल करें. इसीलिए वो यह मानती हैं कि किसी भी टूटे हुए शख्स को प्यार और परवाह से संवारा जा सकता है.
निक्की शर्मा यह रोल पाकर बेहद उत्साहित हैं, वो बताती हैं, ‘‘मैं इस शो में शक्ति का रोल निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं. मैं हर तरह से अपने ऑन-स्क्रीन किरदार से एक गहरा नाता महसूस करती हूं. शक्ति में एक अटूट महत्वाकांक्षा, ताकत और लगन है और ये ऐसे गुण हैं, जिनसे मैं निजी तौर पर जुड़ती हूं. इसके अलावा जब मुझे इतने कमाल के कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं यह रोल करने से खुद को रोक ना सकी. इसके अलावा, मैं ज़ी टीवी पर वापसी करने को लेकर भी बेहद उत्साहित हूं. ब्रह्मराक्षस जैसे शो के बाद यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है, जो इस सफर में एक नया रोमांच जोड़ता है. मैं शिद्दत से यह चाहती हूं कि हमारे इस नए सफर में हमें दर्शकों का प्यार और सपोर्ट मिले.”
जहां दर्शक निक्की शर्मा को इस नए किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कैसे शिव और शक्ति इस खूबसूरत प्रेम कहानी में एक दूसरे को पूरा करते हैं. तो आप भी बने रहिए, क्योंकि प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति जल्द ही ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है.