Advertisment

निर्भय वाधवा हुये दुर्घटना के शिकार !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निर्भय वाधवा हुये दुर्घटना के शिकार !

स्टारप्लस के शो ‘कयामत की रात‘ ने चैनल के थ्रिलर जोनर की प्रतिष्ठा का स्तर बढ़ा दिया है। इस शो में कलासुर तांत्रिक की भूमिका निभा रहे अभिनेता निर्भय वाधवा ने शो में अपने भयानक लुक से दर्शकों की नींदे उड़ा दी हैं।

Advertisment

वह भारतीय टेलीविजन पर एक सबसे भयानक खलनायक की भूमिका के रूप में कमाल का काम कर रहे हैं। इस बीच शूटिंग से लौटते समय उनके साथ भी एक खतरनाक घटना घटी है। खबर है कि नायगांव में ‘कयामत की रात‘ के सेट पर काम खत्म होने के बाद निर्भय गाड़ी चलाकर घर लौट रहे थे। तभी उनके साथ एक खौफनाक दुर्घटना घटी। संयोग से, वह दुर्घटना जानलेवा नहीं थी और निर्भय को खरोंच तक नहीं आई।

निर्भर ने इस खबर की पुष्टि करते हुये कहा, ‘‘मैं भगवान का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं, कि मैं सुरक्षित हूं। मैं जिम जाने की सोच रहा था, तभी अचानक यह दुर्घटना घटी। हालांकि, सीटबेल्ट और एयरबैग की वजह से मुझे चोट नहीं लगी, लेकिन मेरी कार को नुकसान पहुंचा है।‘‘

निर्भय वाधवा को कालासुर तांत्रिक के रूप में देखिये, ‘कयामत की रात‘ में, शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर

Advertisment
Latest Stories