/mayapuri/media/post_banners/062aeb7eb7440e3989c9e1fa278b3c51697250c36d13b21a9f47aa88b857fc3f.jpg)
हिन्दी टेलिविजन के चर्चित कलाकार 'निवान सेन' की मैरेज एनिवर्सरी 23 नवम्बर को हैं और पिछले साल की तरह इस साल भी नीलू और निवान सालगिरह अलग अलग मनाएगें
कारण निवान की वाईफ 'नीलू महादुर सेन' थाईलैण्ड की नागरिक हैं और फिलहाल वही पर हैं, पिछले साल कोविड की वजह से दोनो मिल नही पाए और इस बार निवान ने 'स्टार प्लस' के बहु चर्चित शो 'गुम है किसी के प्यार मे' से लगभग सात सालो के बाद टेलिविजन मे वापसी की हैं, शूटिंग की व्यस्तता की वजह से इस बार भी दोनो एनिवर्सरी साथ नही मना पाएगें, पर निवान ने कहा जीवन मे अनगिनत उतार चढ़ाव हैं ये भी उसका एक हिस्सा है वो कहते हैं ' नीलू बहुत समझदार हैं और हर मुश्किल वक्त मे मेरे साथ मज़बुती के साथ खड़ी रहती हैं।'
आगे वो कहतें हैं कि इस बार एनिवर्सरी ना सही न्यू ईयर साथ मनाएगें। निवान 'स्टार प्लस' के शो 'गुम है किसी के प्यार मे' मे 'सदानन्द' की भूमिका निभा रहे हैं और उनका ये किरदार दर्शको मे खुब पसन्द किया जा रहा हैं और निवान के अभिनय की भी खुब चर्चा हैं।
मायापुरी टीम की ओर से नीलू और निवान को ढेरो शुभकामनाएं।