Advertisment

शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगी अदिति गुप्ता  ?

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगी अदिति गुप्ता  ?

कालभैरव रहस्य 2 की लीड एक्ट्रेस अदिति गुप्ता हाल के दौरान रील और रियल लाइफ शादी के बीच जूझती रही हैं। शो के शूट शेड्यूल के अनुसार ही उन्हें अपनी शादी का प्लान करना पड़ा और यहाँ तक कि शादी के लिए उनको छुट्टियाँ भी मुश्किल से ही मिल सकीं। अदिति, कबीर चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बँध चुकी हैं लेकिन नव दंपति का हनीमून का कोई प्लान नहीं है।

Advertisment

हनीमून पर नहीं जाने का मुख्य कारण अदिति का शो की लीड एक्ट्रेस होना है। अपने काम को पहली प्राथमिकता मानते हुए अभिनेत्री ने शादी के बाद हनीमून पर जाने के बजाए काम को तवज्जो दी है।

अदिति गुप्ता कहती हैं, 'मैं अपने निर्माता को परेशान नहीं करना चाहती। एक सप्ताह शादी के लिए पर्याप्त है और मैं इससे ज्यादा छुट्टियाँ नहीं ले सकती क्योंकि मैं एक दैनिक धारावाहिक की लीड एक्ट्रेस हूँ। कबीर मेरे प्रोफेशन की मजबूरियों को समझते हैं, इसलिए हनीमून शो के बाद होगा। '

#Telly News #Bollywood updates #bollywood #television #bollywood news #Aditi Gupta #Kaal Bhairav Rahasya 2 #marriage
Advertisment
Latest Stories