टीवी के बड़े रिएलिटी शोज में से एक कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-10 शुरू हो चुका है। 3 सितंबर इसका पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया। अमिताभ बच्चन के पुराने अंदाज और कुछ बदलावों के साथ केबीसी की धुआंधार शुरुआत के बीच टीआरपी की जंग में भी शो अपनी जगह बनाने में लगा है। इस बीच केबीसी के मंच से एक और खुशखबरी आई है।
दरअसल केबीसी किड्स स्पेशल की शुरुआत करने जा रहा है। 2 अक्टूबर 2018 से किड्स स्पेशल एपिसोड के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। kbc-sonyliv.in पर सवाल दिए जाएंगे, जहां जवाब देकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हिस्सा लिया जा सकता है।
आपको इसी वेबसाइट पर किड्स स्पेशल में हिस्सा लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इससे पहले केबीसी में हिस्सा लेने के लिए 20 मिलियन से ज्यादा लोगों के आवेदन आए थे। अब देखना होगा कि बच्चों में इस खेल को लेकर कितना उत्साह है और बच्चों के साथ कैसी जमती है बिग बी की केमिस्ट्री। 10-14 साल के बच्चे इस किड्स स्पेशल में हिस्सा ले सकते हैं।