'खिचड़ी' में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे फिल्ममेकर उमेश शुक्ला

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'खिचड़ी' में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे फिल्ममेकर उमेश शुक्ला

हेट्स ऑफ प्रोडक्शंस स्टार प्लस के साथ मिलकर अपने दर्शकों के लिए ‘खिचड़ी’ शो लेकर उपस्थित होने के लिए तैयार है। यह एक ऐसा शो है जिसने निश्चित रूप से हंसी को पुनःपरिभाषित किया है। पारीख परिवार के मुख्य सदस्य- अनंग देसाई, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक और जमनादास मजेठिया, पहले सीजन की तरह ही अपने पुराने किरदार में होंगे। ‘खिचड़ी’ का स्वाद बढ़ाने के लिये ‘ओह माय गॉड’ के निर्देशक उमेश शुक्ला इस शो में मेहमान भूमिका निभाते नजर आयेंगे। वह एक एब्स्ट्रैक्ट पेंटर की भूमिका निभाने वाले हैं, जोकि पारीख परिवार के बीच फंस जाता है और किस तरह उस स्थिति से बाहर आता है।

इस शो के मेकर्स के अनुसार, उमेश को परदे पर खुद नजर आना पसंद है, ऐसा माना जा रहा है कि वह कुछ और एपिसोड में आना चाहते हैं। ‘‘ऐसा विचार है कि पारीख परिवार को अलग-अलग स्थितियों में डाला जाए है और यह देखा जाए कि वह किस तरह अपने आस-पास के लोगों को पागल बनाते हैं। जयश्री (वंदना पाठक), उमेश के दादाजी की पेंटिंग को घोड़े की पेंटिंग समझ लेती है और पूरा परिवार अपने पागलपन भरी बातों से इस किरदार को आगे बढ़ाता है।’’

रमेश तौरानी ने मना कर दिया

इस बात का खुलासा करते हुए, आतिश कहते हैं कि रमेश तोरानी से भी कैमियो करने के लिये बात की गई, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती। यह नया सीजन वीकेंड पर एक घंटे के एपिसोड के साथ प्रसारित होगा।

अभिनेता और सह-निर्माता जेडी मजेठिया ने बताया, ‘‘हमारे शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। हमें इतना प्यार मिला कि मेरे अंदर उनके लिये ताजी खिचड़ी पकाने की इच्छा जागृत हो गई। हमारा शो स्टार प्लस पर शुरू हुआ था और उसी प्लेटफॉर्म पर दोबारा वापस लौटने को लेकर हम उत्साहित हैं। इस बार ‘खिचड़ी’ आईपीएल के आस-पास प्रसारित होने वाला है और हम इसे एक चुनौती के तौर पर ले रहे हैं।’’उमेश के अलावा, इस नई ‘खिचड़ी’ में रेणुका शहाणे, देबीना बनर्जी, सरिता जोशी और दीपशिखा नागपाल भी कैमियो भूमिकाओं में हैं।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories