Advertisment

OMG! MPT ऑफिसर्स के पास हल करने के लिये अब कोई केस नहीं बचा. ऐसा क्यों हैं, जानने के लिए देखिए सोनी सब का ‘Maddam Sir’

author-image
By Jyothi Venkatesh
New Update
OMG! MPT officers are left with no case to solve. Find out why in Sony SAB Maddam Sir

सोनी सब का सुपर कॉप शो ‘मैडम सर’ हफ्ते दर हफ्ते अपने दर्शकों के लिये नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है. और अब दर्शकों को एक मजेदार सफर पर जाने का मौका मिलेगा, क्योंकि चिंगारी गैंग, एमपीटी को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है. 

एमपीटी में हर कोई चिंतित है क्योंकि उन्होंने टीवी पर सुना है कि लखनऊ निवासियों ने एसएचओ हसीना मलिक से ज्यादा अब चिंगारी गैंग पर भरोसा करना शुरू कर दिया है. लोग अब रंगरेज गली के बाहर शिकायत दर्ज करवाने के लिये कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. चिंगारी गैंग की लीडर के रूप में शिवानी ताई ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे न्याय करेंगी. उन्‍होंने एमपीटी (महिला पुलिस थाने) की जगह चिंगारी गैंग को चुनने के लिये लोगों को धन्यवाद दिया. वहीं, दूसरी तरफ हसीना को अल्टीमेटम मिल गया है कि यदि एमपीटी को केस नहीं मिलते हैं तो उन्‍हें पुलिस थाना खाली करना होगा. कोई भी केस ना होने की बात को लेकर शिवानी, हसीना को उकसाती है, लेकिन हसीना उससे वादा करती है कि वह जल्द ही स्थिति बदल देगी. 

क्या हसीना, चिंगारी गैंग को मात दे पाएगी? क्या चिंगारी गैंग का एमपीटी से ज्यादा दबदबा बना रहेगा?

इस रोचक कहानी के बारे में एसएचओ हसीना मलिक की भूमिका निभा रहीं, गुल्की जोशी कहती हैं, "चिंगारी गैंग का कहना है, "न्याय मिलने में देरी, न्याय नहीं मिलने के बराबर है", इसलिए उन्होंने न्याय पाने के लिये गलत रास्ता अख्तियार कर लिया है. जबकि, एमपीटी के ऑफिसर्स कानून के दायरे में रहकर सबकुछ कर रहे हैं. अब एमपीटी के सामने सबसे बड़ी चुनौती आ रही है, क्योंकि वहां के निवासी न्याय के लिये एमपीटी की जगह चिंगारी गैंग को चुन रहे हैं. लेकिन हसीना को पूरा विश्वास है कि वह इस स्थिति को बदल देगी. हसीना कैसे इस स्थिति को बदलती है, यह जानने के लिये, देखते रहिए, ‘मैडम सर'."

देखिए, ‘मैडम सर, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे केवल सोनी सब पर!

Advertisment
Latest Stories