World Bicycle Day पर, Zee TV के कलाकार साइकिल चलाने के महत्व को शेयर करते हैं

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
World Bicycle Day पर, Zee TV के कलाकार साइकिल चलाने के महत्व को शेयर करते हैं

साइकिलपरिवहन का एक सरल, वाजिब, विश्वसनीय और पर्यावरण केअनुकूल माध्यम है. फिटनेस कोबढ़ावा देने, प्रकृति को बचाने औरपर्यावरण को बनाए रखनेके उद्देश्य से हर साल 3 जून को वल्र्ड बाइसिकलडे मनाया जाता है. इसकेअलावा यह दिन आवागमनऔर लोगों के शारीरिक एवंमानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनानेके लिए साइकिल काचलन बढ़ाने पर भी जोरदेता है. इस वल्र्डबाइसिकल डे पर मानवगोहिल उर्फ मैं हूंअपराजिता के अक्षय, समर्थजुरेल उर्फ मैत्री केहर्ष, मोहित मल्होत्रा उर्फ भाग्य लक्ष्मीके विक्रांत और कृष्णा कौलउर्फ कुमकुम भाग्य के रणबीर जैसेज़ी टीवी के कलाकारोंने साइकिलिंग से जुड़ीं अपनीसबसे अच्छी यादें ताजा कीं, साथही अच्छे स्वास्थ्य के लिए इसकीअहमियत भी बताई. 

ज़ीटीवी के मैं हूं अपराजिता में अक्षय का रोल निभा रहे मानव गोहिल बताते हैं, "जब भी मैंकिसी को साइकिल चलातेहुए देखता हूं तो बचपनके वो दिन मेरीआंखों के सामने आजाते हैं. मुझे अबभी याद है जबमैं 5 साल का था, तो मेरे पापा नेमुझे मेरी पहली साइकिलदिलाई थी. बचपन मेंमैं बहुत साइकिल चलाताथा और मैं कहसकता हूं कि वोमेरी ज़िंदगी के सबसे अच्छेदिन थे. मेरे हिसाबसे साइकिल सबसे बढ़िया इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन है. इसके अलावासाइकिलिंग हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्यके लिए भी लाभदायकहै. यदि हम अपनेडेली वर्कआउट में साइकिलिंग कोशामिल करेंगे या फिर सिर्फइससे आना-जाना भीकरने लगेंगे, तो यह कईतरह से हमारी जिंदगीकी गुणवत्ता में सुधार लाएगा." 

ज़ीटीवी के मैत्री में हर्ष का रोल निभा रहे समर्थ जुरेल बताते हैं, "साइकिल मेरे दिल केकरीब है क्योंकि यहमुझे मेरी ज़िंदगी केउस सुनहरे दौर की याददिलाती है. साइकिल चलानेसे ज्यादा रोमांचक और कुछ नहींहोता, बस सुबह-सुबहअपनी साइकिल निकालिए और कुछ हीमिनटों में आप जिं़दगीकी रोज की आपाधापीसे दूर सुकून कीदुनिया में चले जाएंगे.मुझे याद है जबमैं चैथी कक्षा मेंथा, तब मैंने साइकिलचलाना सीखा था. साइकिलचलाते वक्त हमेशा मुझेयह लगता था जैसेमैं हवा में उड़रहा हूं और मैंइसकी ठंडक अपने बालोंमें महसूस कर रहा हैं.आज भी जब मैंफुर्सत में होता हूंया काम नहीं कररहा होता हूं, तोमैं साइकिल चलाना पसंद करता हूं, चाहे वो मजे केलिए हो या फिरएक्सरसाइज़ करने के लिए." 

ज़ीटीवी के कुमकुम भाग्य में रणबीर का रोल निभा रहे कृष्णा कौल बताते हैं, "साइकिल चलाने की सादगी मेंकुछ तो जादू है.यह हमें अपने बचपनके दिनों में वापस लेजाती है. उन दिनोंमें साइकिल दुनिया को एक्सप्लोर करनेऔर ठंडी हवा काएहसास करने का हमारासबसे अच्छा जरिया था. मैं निजीतौर पर यह मानताहूं कि बाइसिकल नसिर्फ एक हेल्दी लाइफस्टाइलको बढ़ावा देती है बल्किहमारे शहरों से प्रदूषण औरभीड़ को कम करनेमें भी मदद करतीहै. साइकिल ट्रांसपोर्टेशन का एक ऐसासुलभ माध्यम है, जो हरउम्र के लोगों कीपहुंच में है. एकदिन तो मैं खुदअपने घर से सेटतक साइकिल चलाते हुए गया औरउसी से वापस भीआया. मेरा मानना हैकि वो अब तककी सबसे कठिन चीजथी, लेकिन इसे पूरा करलेने का एहसास बड़ाखुशनुमा था. आइए ज्यादासे ज्यादा लोगों को साइकिल काइस्तेमाल करने के लिएबढ़ावा दें और इसकीखूबियों को गले लगाएं.मेरी ओर से सभीको हैप्पी वल्र्ड बाइसिकल डे! आइए एकस्वस्थ, हरे-भरे औरइको-फ्रेंडली भविष्य की ओर कदमबढ़ाएं." 

ज़ीटीवी के भाग्य लक्ष्मी में विक्रांत का रोल निभा रहे मोहित मल्होत्रा कहते हैं, "साइकिलिंग हमेशा से मेरा सबसेपसंदीदा शारीरिक व्यायाम रहा है. इससेमेरे संपूर्ण स्वास्थ्य के साथ-साथमेरी फिटनेस बनाए रखने मेंभी मदद मिलती है.मैं हमेशा अच्छे शेप में रहनेको लेकर सजग रहताहूं और मुझे लगताहै कि यह एक्सरसाइज़का ऐसा रूप है, जो आपकी बॉडी कोरिलैक्स करता है औरआपके दिमाग को शांत रखताहै. बचपन से हीमुझे साइकिल चलाना बहुत पसंद रहाहै, यहां तक किमैं साइकिल चलाते हुए अपने दोस्तोंके साथ स्कूल जाताथा. मैं दोस्तों केबिताए उन अच्छे पलोंऔर सुबह की ठंडीताजी हवा को बहुतमिस करता हूं. असलमें हम सभी कोकभी-कभी लॉन्ग ड्राइवछोड़कर अपने फ्रेंड्स औरफैमिली के साथ एकअच्छी बाइसिकल राइड जरूर करनीचाहिए." 

Latest Stories