वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे यानी विश्व पर्यावरण दिवस एक ग्लोबल इवेंट है, जिसे हर साल 5 जून को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के पीछे का विचार यह है कि ग्लोबल वार्मिंग, समुद्री जीवन और संसाधनों का संतुलित इस्तेमाल जैसे सामाजिक-पर्यावरण मुद्दों पर आवश्यक संदेश फैलाया जाए, जिन पर गौर करने और जिन्हें सुलझाने की आवश्यकता है. इस विश्व पर्यावरण दिवस पर बसीर अली उर्फ कुंडली भाग्य के शौर्य, ऐश्वर्या खरे उर्फ भाग्य लक्ष्मी की लक्ष्मी, अदिति शर्मा यानी रब से है दुआ की दुआ और कीर्ति नागपुरे उर्फ प्यार का पहला नाम राधा मोहन की तुलसी जैसे ज़ी टीवी के कलाकारों ने पर्यावरण की रक्षा करने और इसके महत्व के बारे में अपनी राय ज़ाहिर की. आइए जानते हैं इन कलाकारों का क्या कहना है...
ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य में शौर्य का रोल निभा रहे बसीर अली कहते हैं,
"हर दिन वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे होता है. हम सिर्फ एक दिन पर्यावरण और प्रकृति का ख्याल रखकर यह उम्मीद नहीं कर सकते कि सबकुछ अच्छा होगा. इस पहल की शुरुआत हमारे घर से होती है, इसलिए हमें सजग होकर अपनी बिजली, गैस, पानी और यहां तक कि अपने वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि हम अपनी ज़िंदगी में इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो बड़ा बदलाव नहीं आएगा. इसीलिए इस पर्यावरण दिवस पर मैं हर नागरिक से निवेदन करना चाहूंगा कि वो अपना छोटा-सा योगदान दें, जैसे गीला और सूखा कचरा अलग रखें, प्लास्टिक को ना कहें और जितना हो सके, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इससे पहले कि देर हो जाए, हमारे पास जो है, उसे बर्बाद ना करें. अपनी प्रकृति का ख्याल रखें और वो आपका ख्याल रखेगी."
ज़ी टीवी के भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे बताती हैं,
"एक एक्टर के रूप में मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे पास एक ऐसा मंच है, जो मुझे जागरूकता फैलाने और सबकी जिं़दगी में बदलाव लाने की दिशा में प्रयास करने का मौका देता है. मैं प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने की कोशिश करती हूं और इसे मैंने ऐसी सुरक्षित चीजों से बदल दिया है, जो प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाती. यदि हर इंसान अपनी तरफ से छोटा-सा प्रयास करे तो हम अपनी प्रकृति और इस पृथ्वी पर हमारे साथ रह रहे सभी प्राणियों की रक्षा करने में बहुत आगे जा सकते हैं. मुझे लगता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद चीजों को रीसाइकल करने और नियमित तौर पर पर्यावरण के अनुकूल चीजों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के प्रति जागरूकता की कमी है. आइए इस दिन खुद को याद दिलाएं कि हमें अपनी प्रकृति को बचाने की दिशा में कदम बढ़ाना है, अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करना है और ऐसी चीजें अपनाना है, जिससे पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे."
ज़ी टीवी के रब से है दुआ में दुआ का रोल निभा रहीं अदिति शर्मा बताती हैं,
"वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे उस खास ग्रह के संरक्षण के लिए मनाया जाता है, जिसने हमें ज़िंदगी, खूबसूरती और अनेक करिश्मों से नवाजा है. बतौर एक्टर कहानी कहने की ताकत ने मुझे इस बात को लेकर जागरूक बनाया कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति के संतुलन को बचाने और इसे बनाए रखने की सख्त जरूरत है. मुझे लगता है कि अपने पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हम सभी को एक खास भूमिका निभाने की जरूरत है. हमारी जिं़दगी में छोटी-छोटी चीजों से इसकी शुरुआत होती है, जैसे अपना कार्बन फुटप्रिंट कम करना, पानी बचाना, नवीनीकरण की जाने वाली एनर्जी अपनाना और ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना जिससे पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे. आज विश्व पर्यावरण दिवस पर आइए इस पृथ्वी के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ लें. आइए हम अपने आसपास की सुंदरता और प्रकृति को बचाए रखने का वादा करें. याद रखें कि हमारे आज के ये प्रयास हमारी उस विरासत को तय करेंगे, जिसे हम अपनी भावी पीढ़ियों के लिए छोड़ जाएंगे."
ज़ी टीवी के प्यार का पहला नाम राधा मोहन में तुलसी का रोल निभा रहीं कीर्ति नागपुरे बताती हैं,
"प्रकृति और पर्यावरण के बिना ना तो इंसानों के लिए और ना ही जानवरों के लिए कोई जीवन है. यह सभी की ज़िंदगी में एक खास भूमिका निभाती है और हमें इसे सुरक्षित और बेहतर बनाए रखने के लिए हर तरह से कोशिश करनी चाहिए. इसके अलावा, मेरा मानना है कि पर्यावरण के नाम सिर्फ एक दिन नहीं होता, हमें हर दिन इसे स्वच्छ रखना चाहिए और पर्यावरण के अनुकूल जिं़दगी जीना चाहिए. मैं खुद यह कोशिश करती हूं कि जब तक बहुत जरूरी ना हो या इसका कोई विकल्प ना हो, तब तक मैं प्लास्टिक जैसी चीजें इस्तेमाल ना करूं, जो हमारे और हमारी प्रकृति के लिए इतनी नुकसानदेह है. जानवरों से अलग हमारे पास सोचने की शक्ति है और हम अपने प्रयासों से दुनिया के लिए बेहतर कर सकते हैं. इसलिए मैं सभी से यह निवेदन करना चाहूंगी कि इस सुविधा का इस्तेमाल पूरी समझदारी से करें और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जो भी बेस्ट कर सकते हैं, जरूर करें."