हमारे शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में सभी के लिए कुछ ना कुछ है- इतिहास, संस्कृति, ड्रामा और एक्शन: राजेश श्रृंगारपुरे

New Update
हमारे शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में सभी के लिए कुछ ना कुछ है- इतिहास, संस्कृति, ड्रामा और एक्शन: राजेश श्रृंगारपुरे

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के भव्यतम शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई को दर्शकों से जबर्दस्त रिस्पाॅन्स मिल रहा है। यह शो अहिल्याबाई होल्कर की यात्रा को बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत करता है कि किस तरह उन्होंने अपने साहस से पुरुषवादी समाज में नए नियम बनाए थे। इस समय शो में विधवा पुनर्विवाह चल रहा है, जहां दर्शकों ने समाज की बरसों पुरानी दकियानूसी सोच को बदलने के लिए अहिल्या के इरादे देखे। जहां समाज अहिल्या के खिलाफ था, वहीं न सिर्फ उनके पति ने उनका साथ दिया बल्कि उनके ससुर मल्हारराव भी अहिल्या के साथ खड़े रहे क्योंकि उनका भी सख्ती से यही मानना था कि एक बड़े बदलाव की जरूरत है।

publive-image

जाने-माने टीवी एक्टर राजेश श्रृंगारपुरे, जो पूरी परफेक्शन के साथ मल्हार राव होल्कर का किरदार निभा रहे हैं, मानते हैं कि टेलीविजन हमारे समाज का आईना है। पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में रहते हुए उन्होंने पिछले 10 सालों में कॉन्टेंट में बहुत बदलाव देखा है।

publive-image

इस बारे में अपनी राय ज़ाहिर करते हुए राजेश श्रृंगारपुरे ने कहा, 'सास-बहू ड्रामा से लेकर सामाजिक मुद्दों पर आधारित विचारोत्तेजक शोज़ तक, टेलीविजन पर जिस तरह का कॉन्टेंट दिखाया जा रहा है, उसमें बड़ा बदलाव आया है। और दर्शकों को भी यह बदलाव अच्छा लग रहा है, क्योंकि यह कॉन्टेंट आज के समय के अनुरूप है। इसी तरह पुण्यश्लोक अहिल्याबाई जैसा शो भी ना सिर्फ दर्शकों को एक मनोरंजक कार्यक्रम दे रहा है, बल्कि हर एपिसोड में एक सार्थक संदेश दे रहा है, जो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर लंबे समय तक असर करते हैं। बालिका शिक्षा से लेकर विधवा पुनर्विवाह तक और महिलाओं को महत्वपूर्ण पद देने और उनके द्वारा कर प्रणाली में सुधार लाने तक, हमारा शो सभी मुद्दों को दिखाता है। जहां यह शो एक ऐतिहासिक ड्रामा है, वहीं इसने इस शो में हमारे किरदारों के जरिए कुछ खास सीख भी दी है। मुझे ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़कर गर्व है, जिसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ है - इतिहास, संस्कृति, ड्रामा और एक्शन।

publive-image

देखिए पुण्यश्लोक अहिल्याबाई, हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Latest Stories