Advertisment

सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में पंचम ने पी शराब

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ में पंचम ने पी शराब

सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर हैं’ दर्शकों का चहेता शो बना हुआ है। इलायची (हिबा नवाब) और पंचम (निखिल खुराना) के बीच प्रेम परवान चढ़ रहा है, इस बीच दोनों अपनी पहली लड़ाई का स्‍वाद चखते हैं।

Advertisment

यह जानकर की पंचम की गलती नहीं थी, इसके बावजूद इलायची उसे जलाने के लिये ललित के करीब जाने का फैसला करती है। वह पंचम को लगातार जलाती रहती है, हर बार ललित और उसको साथ देखकर पंचम परेशान हो जाता है और आखिरकार शराब में डूब जाता है। वहीं दूसरी तरफ, मुरारी को यह गलतफहमी हो जाती है कि पिंटू का सुनीता के पिता के साथ अफेयर है, क्‍योंकि दोनों हाथों में हाथ डाले घूम रहे होते हैं, जिससे उसे लगता है कि इसी वजह से पंचम शराब के नशे में डूब रहा है।

क्‍या पंचम इन सारे ड्रामे को झेल पायेगा, यह दर्शकों  के लिये जानने लायक होगा।

पंचम की भूमिका निभा रहे निखिल खुराना ने कहा, ‘’पंचम वह इंसान है जोकि एक लड़की को पूरे दिल और वफादारी के साथ प्‍यार करेगा। ऐसी स्थिति में जबकि इलायची हमेशा ललित के साथ है, वह बेहद गुस्‍सा हो जाता है और उसे जलन होती है। हालांकि, जो कुछ भी हो रहा है वह अब भी मजेदार है, इस बीच दोनों आपस में लड़ रहे हैं और नि‍श्चित रूप से दर्शकों को देखने में मजा आने वाला है।‘’

देखते रहिये, ‘जीजाजी छत पर हैं’ के साथ प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे केवल सोनी सब पर।

Advertisment
Latest Stories