स्टार भारत के शो 'अजूनी' में अभिनेता पंकज धीर जल्द लेंगे एक नया अवतार! By Mayapuri Desk 19 Jul 2023 | एडिट 19 Jul 2023 12:53 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पंकज धीर इन दिनों स्टार भारत के शो 'अजूनी' में एक अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. पंकज धीर को अपने किरदार के मजबूत चित्रण के लिए हमेशा से दर्शकों के बीच सराहा जाता रहा है. इतना ही नहीं वे फिल्मों और धारावाहिकों में अपनी नकारात्मक किरदारों के लिए लोकप्रिय हैं. ख़ास बात यह है कि उन्हें अजूनी शो में रविंदर बग्गा के चरित्र में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन कहानी में एक नया तड़का लगाते हुए जल्द ही शो में पंकज धीर का एक नया अवतार देखने को मिलने वाला है जो उनका डबल रोल होगा. यह किरदार जल्द ही कहानी में कई बड़े उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा. पता हों कि शो में अपने नए अवतार में पंकज धीर एक मास्टर जी के किरदार में नज़र आने वाले हैं जो पेशे से एक शिक्षक है और उनका नाम ज्ञानेश्वर सिंह है जो बहुत ही आज्ञाकारी, सरल और बार-बार एक टीचर के अंदाज में सभी को साइलेंस बोलते हुए नज़र आएँगे. यह हूबहू दबंग बाहुबली रविंदर बग्गा की तरह नज़र आते हैं. शो में एक तरफ शिखा अपने बुरे कारनामों के बाद कुछ अच्छे काम करके बग्गा परिवार में वापस आने का प्रयास कर रही हैं वहीं पंकज धीर का नया किरदार भी कहानी में कई तार जोड़ने वाला है, जिससे राजवीर और अजूनी को कई नई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. एक से भले दो वाली कहावत हमेशा से मशहूर है साथ ही यह बात टीवी और फिल्मों में कलाकारों के डबल रोल से भी सिद्ध होती है चूंकि यह फॉमूला खूब चला है और इससे दर्शकों के एंटरटेनमेंट में डबल तड़का भी लगता है. सलमान खान की जुड़वा, अमिताभ बच्चन की डॉन जैसी कई फिल्मों ने इस एक्स फेक्टर को साबित भी किया है. ऐसे में शो के करेंट ट्रैक में बग्गा परिवार कई परेशानियों से जूंझ रहा है जहाँ अजूनी को भी अगवा कर लिया गया था और अब जैसे ही बग्गा परिवार में थोड़ी शांति महसूस हो रही है वहीं अब एक नए तूफ़ान की आहट हो रही है. इस बारे में अधिक जानने के लिए देखें 'अजूनी' शो हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8:30 बजे, केवल स्टार भारत पर. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article