Advertisment

पारस कलनावत ने 'अनुपमा' से बाहर आने की बताई असली वजह

author-image
By Asna Zaidi
New Update
पारस कलनावत 

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में 'समर शाह'  का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत शो को अलविदा कह चुके है.पारस शो में अनुपमा के बेटे का किरदार निभा रहे थे. खबरें हैं कि पारस कलनावत डांसिंग शो 'झलक दिखला सीजन' 10 में नजर आएंगे. अब शो से निकाले जाने पर पारस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

"करेक्टर में ग्रोथ न होने की वजह से छोड़ा शो"- पारस कलनावत

पारस कलनावत ने indian express को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि "मैं यह सब बहुत पॉजिटिव तरीके से ले रहा हूं, मैं किसी भी तरह से परेशान नहीं हूं क्योंकि यह मेरा फैसला था. मैंने दूसरे चैनल के लिए एक शो साइन किया है, इसलिए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया. इस शो में मेरा किरदार की बिल्कुल ग्रोथ नहीं हो रही थी. मैं खुद को ऐसी जगह देखना चाहता हूं जहां मुझे पहचान और सफलता मिल सके. मैं एक एक्टर और डांसर के रूप में अपना नाम बनाना चाहता हूं. इसलिए मैं ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ का हिस्सा बना हूं. स्टार प्लस कर्ल्स चैनल को अपने कॉम्पटीटर के रूप में देखता है इसलिए चैनल ने मुझे टर्मिनेट कर दिया है. मुझे मौका देने के लिए मैं शो मेकर राजन शाही का सम्मान करता हूं. लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीत गया और अनुपमा शो में मुझे कुछ भी करने का मौका नहीं मिला".

'झलक दिखला जा' में दिखाई देंगे पारस
 

पारस कलनावत ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, "मैं लंबे समय से अनुपमा शो में अपने किरदार के ग्रोथ की मांग कर रहा था. मैं एक ऐसे शो का हिस्सा था जिसमें 18 पेज लंबे सीन हैं और मैं सिर्फ बैकग्राउंड में खड़ा हूं, मेरे पास डायलॉग भी नहीं हैं. समर यानी शो में मेरे किरदार की ग्रोथ पूरी तरह से रुक गई थी. यह बात मैंने उन्हें पहले भी बताई थी लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. इसलिए मैंने डांस रियलिटी शो को चुना. जब मुझे उन लोगों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो मैंने डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' को चुना. अगर मेरे सामने अच्छे मौके आएंगे तो मैं उन्हें सेलेक्स करुंगा. अगर मेकर्स उनके शो के बारे में सोच रहे हैं तो मैं अपने बारे में भी सोच सकता हूं".

"मैं जहां भी जाऊंगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा"- पारस कलनावत
 

पारस कलनावत ने आगे कहा कि "हर सफ़र का अंत जरूर होता है. मैं अपनी टीम को लोगों को याद करुंगा. मैं अपने पक्ष में खुलकर बात करूंगा और शो का हिस्सा बनने के लिए मुझे किस-किस चीजों का सामना करना पड़ा. यह मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. शो में मैंने करीबी लोगों को नाखुश होने के बारे में अच्छी तरह से बताया था लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. यह वाकई मिक्स फीलिंग है. आंसू की एक बूंद के साथ राहत की सांस. मैं राजन सर, रोमेश सर, विवेक जी, आरिफ जी, गुलशन जी, सुनन्द सर और डीकेपी की पूरी टीम का हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. मुझे इस खूबसूरत शो का हिस्सा बनाया और सभी के प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. मैंने सर्वश्रेष्ठ निर्माताओं में से एक, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन टीम और सर्वश्रेष्ठ डीओपी के साथ काम किया है लेकिन शो चलते रहना चाहिए. मैं जहां भी जाऊंगा अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. मैं अपने कार्यों को शब्दों से ज्यादा जोर से बोलूंगा. आपका प्यार आता रहे क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है. समर शाह के रूप में साइनिंग ऑफ समर शाह के रूप में मुझे प्यार करने और समर्थन करने के लिए धन्यवाद. समर शाह की भूमिका निभाने वाले नए एक्टर को वही प्यार दें".

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories