/mayapuri/media/post_banners/59bff243e8bfec390ce829d8d7c8533b6971fd98c2e9c9b7fb28835adc088704.jpg)
अपनी पहली कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल 4’ से सफलता हासिल करने के बाद, हमने सुना है कि अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अब कॉमेडी जोनर में काम करने के लिये बेहद उत्सुक हैं।
परिणीति के लिए स्क्रिप्ट तैयार है
ऐसा लग रहा है कि परिणीति स्टार प्लस के आगामी कॉमेडी शो, ‘खिचड़ी’ में नजर आ सकती हैं। रेणुका शहाणे, पंकज धीर जैसे कलाकारों के बाद, हमने सुना है कि शो के निर्माता इस कॉमेडी शो के किसी एक एपिसोड में परिणीति को लेना चाहते हैं। इस बारे में अभी भी परिणीति की निर्माताओं से बातचीत होना बाकी है, लेकिन वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पारीख परिवार से मुलाकात के दौरान वे परिणीति के किरदार में ही आना चाहेंगी। प्रोडक्शन के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि, ‘‘परिणीति की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और हम उन्हें शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। हमने उनके लिये स्क्रिप्ट लगभग तैयार कर ली है, जिसके बारे में हम उनसे बातचीत शुरू करेंगे।’’
फिलहाल परिणीति उत्तर भारत में अर्जुन कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की शूटिंग कर रही हैं।