Advertisment

गणपति के उचित विसर्जन स्थान को बता रहे है परितोष त्रिपाठी 

author-image
By Mayapuri Desk
गणपति के उचित विसर्जन स्थान को बता रहे है परितोष त्रिपाठी 
New Update

इनदिनों हर तरफ गणेश उत्सव का रंग बिखरा हुआ है। इस गणेश चतुर्थी पर बप्पा का आशीर्वाद अभिनेता परितोष त्रिपाठी को मिला है , तभी तो उनकी पहली हिंदी  शार्ट फिल्म 'बप्पा मोरया' इस गणेश उत्सव पर दर्शको के सामने आयी है। हमेशा दर्शको को अपने कॉमेडी से हंसाने वाले और कवितावों से प्यार की नदी बहाने वाले परितोष अब दर्शको को इको फ्रेंडली गणपति और पर्यावरण को साफ़ रखने का सन्देश अपने इस शार्ट फिल्म से दे रहे है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन श्रुति अनिंदिता वर्मा और अमिताभ वर्मा ने किया है , इसके अलावा परितोष के साथ बालकलाकार आरुष वर्मा दिखाई देंगे।

अपनी पहली शार्ट फिल्म के बारे में परितोष का कहना है कि ' 'बप्पा मोरया' शार्ट फिल्म को करने का मेरा एक ही मकसद था की इसके माध्यम से लोगो तक इको फ्रेंडली गणपति और पर्यावरण को साफ़ रखने का सन्देश पहुंचेगा । खास तौर से बप्पा के विसर्जन के लिए बने हुए तालाब में ही उनका विसर्जन करे , यह संदेश लोगो तक पहुँचाना था । इस छोटी सी फिल्म में इमोशन के कई रंग दिखाई देंगे और मेरे साथ आरुष ने भी बहुत अच्छा काम किया है। मुझे बहुत खुसी है की इस पावन पर्व पर मैं गणेश भगवान् से जुड़ा कुछ प्रस्तुत कर रहा हूँ। जिस तरह दर्शको ने मेरी कविताओ और अभिनय को प्यार दिया है उम्मीद है दर्शक इस शार्ट फिल्म से प्रेरित होकर त्यौहार मनाएंगे।'

#Paritosh Tripathi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe