Advertisment

‘पार्टनर्स- ट्रबल हो गई डबल’ ने पूरे किये 100 एपिसोड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘पार्टनर्स- ट्रबल हो गई डबल’ ने पूरे किये 100 एपिसोड

सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘पार्टनर्स- ट्रबल हो गई डबल’ की काफी तारीफ हो रही है। दर्शकों से प्राप्त हो रहे समर्थन की वजह से ही इस शो ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। यह कॉमेडी ड्रामा नवंबर 2017 में शुरू हुआ था और इस शो ने अपने बेहतरीन कलाकारों और कहानी से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी। इस शानदार उपलब्धि के लिये, इस शो के कलाकारों ने सेट पर एक-साथ मिलकर इसका जश्न मनाया।

publive-image Partners- Trouble Ho Gayi Double completes 100 episodes

इस शो के दिलकश कलाकारों में कमिशनर गोगल के रूप में जॉनी लीवर, इंस्पेक्टर आदित्य के रूप में विपुल रॉय, किकू शारदा के रूप में मानव और चमकू के रूप में नेहा पेंडसे शामिल हैं। इन किरदारों ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन किया है। खुशी के इस मौके पर, इस शो का सारा क्रू, कलाकारों के साथ केक काटने के लिये इकट्ठा हुआ। पंजाबी संगीत और डांस ने इस कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

publive-image Vipul Roy, Johnny Lever and Kiku Sharda

मुझे लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई है

अपनी खुशी जाहिर करते हुए विपुल रॉय उर्फ आदित्य ने कहा, ‘‘हमें इस बात की वाकई बेहद खुशी है कि एक टीम के रूप में हमने इतना लंबा सफर तय किया। ‘पार्टनर्स’ एक ऐसा शो है, जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में और व्यक्तिगत तौर पर काफी बदला है। इस शो को और मेरे किरदार को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे मैं बेहद खुश हूं। 100 पूरे करने पर यह हमारे लिये एक बेहतरीन दिन है और मुझे लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई है।’’

publive-image Vipul Roy, Johnny Lever and Kiku Sharda

इस शो और सफलता पर अपनी बात रखते हुए किकू शारदा उर्फ मानव ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि इस शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। इस शो में हमारा जुनून और मेहनत झलकती है। यह सफलता हमारे लिये बहुत बड़ा प्रोत्साहन है, क्योंकि हमने अपने लिये एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उम्मीद करते हैं कि आगे आने वाले एपिसोड्स में हम इसी तरह मनोरंजन करते रहेंगे।’’

देखिये, इन मजेदार कलाकारों को, सोनी सब के ‘पार्टनर्स- ट्रबल हो गई डबल’ में, सोमवार-शुक्रवार, रात 10.30 बजे।

Advertisment
Latest Stories