Advertisment

Pavitra Rishta 2.0 में अंकित लोखंडे के साथ नज़र आ सकते हैं शहीर शेख

author-image
By Pragati Raj
New Update
Pavitra Rishta 2.0 में अंकित लोखंडे के साथ नज़र आ सकते हैं शहीर शेख

साल 2009 में टीवी का सबसे लोकप्रिय शो Pavitra Rishta हर घर में देखा जाता था। शो काफी पॉपुलर हुआ और लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस सीरीज के लीड करैक्टर मानव(दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत) और अर्चना(अंकित लोखंडे) को फैंस द्वारा बहुत प्यार मिला था।

Advertisment

अब खबर आ रही है कि ज़ी टीवी पर एक बार फिर से पवित्र रिश्ता 2.0 टेलीकास्ट किया जाएगा। अर्चना का किरदार अंकित ही प्ले करेंगी लेकिन मानव के किरदार के लिए एक्टर शहीर शेख को चुना जाएगा।

इस शो के अन्य किरदार की जानकारी अभी नहीं दी गई है। बात करें शहीर शेख की तो वो सोनी टीवी के सीरीज 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के सीजन 3 में जल्द ही नज़र आने वाले हैं जिसका प्रोमो वीडियो रिलीज होता रहता है।

हाल ही में शहीर का हिना खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो आया था तो ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।

बात करें अंकित लोखंडे की तो उन्हें आखिरी बार फ़िल्म बागी 3 में देखा गया था। इस फ़िल्म में लीड रोल में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख नज़र आये थे।

Advertisment
Latest Stories