लोग डरने से डरते हैं- एकता कपूर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लोग डरने से डरते हैं- एकता कपूर

स्टारप्लस के शो ‘कयामत की रात’ के कलाकार और मेकर्स जश्न बनाने के मूड में है, क्योंकि इस शो की शुरुआत काफी शानदार हुई है! इस शो को प्रसारण के 2 हफ्तों में ही काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। एकता कपूर, जिस अनूठे कंसेप्ट के साथ यह शो लेकर आई हैं, उसके बारे में उन्होंने बात की।

जब उनसे पूछा गया कि ‘कयामत की रात’ जैसा आइडिया लेकर आने की क्या वजह रही तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मेरी टीम हमेशा ही दर्शकों के लिये कोई नई कहानी लाने की दिशा में काम करते हैं। इस कंसेप्ट का मुख्य सार यह था जब हमें यह अहसास हुआ कि ‘डराना’ बहुत ही सशक्त भावना है। रोजमर्रा के जीवन में इसका अनुभव हमें कम ही मिलता है। लोगों को डरने से डर लगता है। इसलिये, हमने ‘कयामत की रात’ की कहानी पर काम किया, जो हमारे जीवन में डर को वापस लेकर आया है।’’

फैंटेसी थ्रिलर जोनर वाले इस शो और टेलीविजन पर डरावने राक्षस के अनूठे लुक ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस शो के कलाकारों को काफी सावधानीपूर्वक चुना गया और एकता ने इस शो को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Latest Stories