
आ रही है 'पिशाचिनी'!
खूबसूरत छलावा है... मौत का बुलावा है. आ रही है ‘पिशाचिनी’, कलर्स के अपकमिंग शो 'पिशाचिनी' को देखने के लिए तैयार हो जाइये क्योंकि इस नए शो में नायरा बनर्जी (Nayra Banerjee) चुड़ैल के अवतार में लोगों को डराती नज़र आने वाली हैं.
कलर्स टीवी पर जल्द ही ‘पिशाचिनी’ नाम का नया शो टेलीकास्ट होने वाला है. शो से जुड़े कुछ प्रोमो और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं जो देखने में काफी प्रॉमिसिंग लग रहे हैं. इस शो में नायरा बनर्जी लीड रोल में नज़र आएंगी. 'पिशाचिनी' में नायरा के साथ लीड रोल के लिए जिया शंकर (Jiyaa shankar) और अभिनेता हर्ष राजपूत (Harsh Rajput) को भी साइन किया गया हैं. शो मे अर्जित तनेजा भी निगेटिव रोल में नजर आयेंगे. शो में अमित भेल और अंजली गुप्ता के नजर आने की भी खबर है.
'पिशाचिनी' को कलर्स टीवी पर मंडे से फ्राइडे 8 अगस्त से रात 10 बजे प्रसारित किया जायेगा.



