प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई देते बॉलीवुड सेलेब्स -शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर, अनुपम खेर और साथ में कंगना बोलीं- हम बहुत भाग्यशाली जो हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले। By Niharika jain 16 Sep 2020 | एडिट 16 Sep 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर हमारे देश के सबसे चहिते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। इस महान दिन पर बॉलीवुड के कई स्टार्स उन्हें बधाईयां दे रहे है। फिल्म इंडस्ट्री से कंगना रनोट, सुभाष घई, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख लता मंगेशकर, अनुपम खेर, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी,समेत अन्य कई कलाकारों ने भी बर्थडे विश किया है। अनुपम खेर ने अपना वीडियो साझा करते हुए कहा , 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करे। यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। जय हिंद।' दूसरी तरफ वरुण धवन ने बधाई देते हुए लिखा कि युवाओं को आपसे बहुत प्यार और उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए शिल्पा ने लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके लिए ज्यादा ताकत, ढेर सारी खुशियां, सकारात्मकता और इन सबके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य की कामना। आपको और शक्ति मिले सर। आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।' Wishing our Hon’ble Prime Minister @narendramodi ji a very Happy 70th Birthday. Wishing you more strength, happiness, positivity and great health above all. More power to you Sir!💪 Aapko mera Saashtaang Dandvat Pranaam! 🙏🙏 pic.twitter.com/HJIWrn8cvX — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) September 17, 2020 अनिल कपूर ने लिखा, 'हमारे माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। वे जो कुछ भी करते हैं, उसमें वे देश के हित और उसके लोगों के हित के बारे में सर्वश्रेष्ठ सोचते हैं। अभी और हमेशा आपकी सेवा के लिए धन्यवाद मोदीजी।' Wishing our honourable PM Shri @narendramodi Ji, a very happy birthday. In everything he does, he thinks of the best interests of the nation and it's people. Thank you for your service, now and always Modiji.#HappyBirthdayPMModi pic.twitter.com/DbaOl7cdPF — Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 17, 2020 कंगना ने अपने वीडियो में कहा, 'माननीय प्रधानमंत्रीजी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई। मुझे कभी आपसे बात करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कैसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुस सारा शोर है। यहां पर जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हैं, इतना अपमान किया जाता है।' 'खासकर किसी प्रधानमंत्री को शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और इतनी गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगैंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, इतनी भक्ति, इतना प्रेम किसी और प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है।' 'बस मैं यही कहना चाहती हूं कि वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया में नहीं हैं, जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं, मैं यही कहना चाहती हूं कि वो सब आज प्रार्थना कर रहे हैं आपकी लंबी उम्र की। और हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिंद।' #HappyBirthdayPMModi 🙏 pic.twitter.com/bmyYFkeVMs — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020 आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी।जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!! प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करे!! यही मेरी भगवान से प्रार्थना है!! Happy birthday Prime Minister #NarendraModiJi. May God grant you long & healthy life!! Jai Hind !! 🙏🌺🇮🇳 #HappyBirthdayPMModi pic.twitter.com/8GZVXE7pug — Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2020 नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई,आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें,आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना. @narendramodi — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 17, 2020 Wishing a very Happy birthday to our honorable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. 🙏🏼@narendramodi @PMOIndia 🇮🇳 — Virat Kohli (@imVkohli) September 17, 2020. डाय रेक्टर सुभाष घई ने मोदी को बधाई देते हुए लिखा, 'एक नेता-एक प्रधानमंत्री जिनके पास एक दृष्टिकोण और एक मिशन है। जिसने ना केवल अपने राष्ट्र को विकसित करने का बल्कि विभिन्न योजनाओं के जरिए भारत को बदलकर 21वीं सदी के लिए उसके पुनर्निमाण करने का संकल्प लिया है।' A leader-A prime minister with a vision n a mission Who pledged not only to develop his nation but to transform India to rebuild a new India for 21st century with #Skill india. #Digital india. #Innovative India. #Atma nirbhar india Live long @narendramodi @PMOIndia🇮🇳🙏🏽 — Subhash Ghai (@SubhashGhai1) September 17, 2020 Wishing a very Happy Birthday to our respected Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji. 🙏🏽 — Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 17, 2020 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ | आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है| इस देश के युवाओं को आपसे बहुत प्यार है और उन्हें आपसे काफी उम्मीद है |@narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/vPVKqaYhaI — VarunDhawan (@Varun_dvn) September 17, 2020 Wishing our beloved Prime Minister Aadarniya @narendramodi ji A Very Happy Birthday. Today Under your leadership India has become one of d most powerful nations of d World . May God bless you with lots of love,happiness & Good health. #HappyBdayNaMo #HappyBirthdayNarendraModi pic.twitter.com/Sg5fJOdzx8 — Ashoke Pandit (@ashokepandit) September 17, 2020 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article