/mayapuri/media/post_banners/e8448a07df22f9bfa903b3e73b7e74ac7b9d341318429d0ad4891610f6d86c5b.jpeg)
ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुंडली भाग्य ने पिछले 5 सालों के अपने गौरवशाली सफर के दौरान अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों में भारी उत्सुकता जगाई है. हाल ही में दर्शकों ने देखा कि करण और प्रीता को जुड़वां बेटे हुए लेकिन एक वैक्सीनेशन कैंप से लौटते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद जहां करण कोमा में चला गया, वहीं प्रीता को होश आते ही पता चला कि उनका एक बच्चा गायब है, जिसे अंजलि ने अपना बदला लेने और करण और प्रीता को उनके एक बच्चे से दूर करने के लिए किडनैप कर लिया है. हालांकि कुछ हादसों के बाद सृष्टि (अंजुम फकीह) समय पर आकर प्रीता (श्रद्धा आर्य) और उसके बच्चे को बचा लेती है.
/mayapuri/media/post_attachments/97a5e410c2253fc45b91d607e1d89b2b0ee2248cbff451c33c58543523d0e6e7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7d9be95d93a6a0accd50c5613715d88b99e969353c93a6ed0b638c5db283e851.jpg)
इस तमाम ड्रामा के बीच इस शो ने 20 साल का लीप लिया, जिसके बाद इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाओं में पॉपुलर एक्टर्स पारस कलनावत, सना सैयद और बसीर अली की एंट्री हुई है. लेकिन इतना ही नहीं, आने वाले एपिसोड्स में करण लूथरा के रोल में शक्ति अरोड़ा की जगह शक्ति आनंद नजर आएंगे. वो इस शो में प्रीता के पति और राजवीर एवं शौर्य लूथरा के पिता के रोल में नजर आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/9959451d1a61fcba8489232eb917e81bd8c95dbbe9e0b5c4b85df9fb0a3faf72.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/f6db0e3aa026fe15a66bd255fc383ecabd5bb10c2b567c184c6503763803ff48.jpeg)
इस शो में शामिल होने को लेकर उत्साहित शक्ति कहते हैं, "मुझे एक ऐसे शो में शामिल होकर गर्व महसूस होता है, जो पिछले कई सालों से टेलीविजन का हिट शो बना हुआ है. 20 साल के लिए लीप के बाद मैं इसमें करण लूथरा के रोल में नजर आऊंगा. सच कहूं तो एक ऐसे किरदार की जगह लेना आसान नहीं है, जो पहले कोई और निभा चुका हो, लेकिन मैं इसमें अपना 100 प्रतिशत दूंगा और दर्शकों का प्यार जीतने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं खुद एक पिता हूं और ऐसे में मैं इस रोल में अलग-अलग तरह की भावनाएं दर्शा पाऊंगा और इसलिए मुझे यह रोल निभाने में कोई दिक्कत नहीं है. मुझे खुशी है कि मुझे ये मौका मिला और अब मुझे दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पाॅन्स का इंतजार है."
/mayapuri/media/post_attachments/0101fc47d87bad33ed023555060061ef7379b0b8ae4f457f284bc1f989a309ed.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/971acb2be06850468e9a204d4e321918bac81f96d9cc3de8ef52e65f624ad640.jpeg)
वैसे हम भी कुंडली भाग्य में नए करण लूथरा से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं. अब एक नई कहानी के साथ कुंडली भाग्य देखना और ज्यादा रोमांचक होगा.
ज्यादा जाने के लिए देखिए कुंडली भाग्य, हर सोमवार से रविवार रात 9ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)