Advertisment

ज़ी टीवी के मैत्री में इच्छाधारी नागिन बनेंगी पॉपुलर एक्ट्रेस इशिता गांगुली

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ज़ी टीवी के मैत्री में इच्छाधारी नागिन बनेंगी पॉपुलर एक्ट्रेस इशिता गांगुली

ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘मैत्री‘ सबकी ज़िंदगी का एक खास हिस्सा बन गया है। यह शो मैत्री (श्रेनु पारिख) और नंदिनी (भाविका चैधरी) की ज़िंदगी का सफर दिखाता है, जो साथ में कई उतार-चढ़ाव से गुजर चुकी हैं। पिछले एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि किस तरह मैत्री ने नंदिनी के बेटे नंदिश को ड्रग रैकेट से बचाया और अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद की। चूंकि नंदिनी अब जेल से रिहा हो चुकी है, तो मैत्री उसे अपने साथ तिवारी सदन में आकर रहने को कहती है।

Advertisment

जहां इस शो की कहानी ने दर्शकों को बांध लिया है, वहीं हाल ही में झुमकी के रोल में शामिल होने वालीं इशिता गांगुली ने इसमें एक दिलचस्प मोड़ ला दिया है। झुमकी प्रयागराज के एक छोटे-से गांव से है। चूंकि उसे काम की जरूरत है, इसलिए मैत्री ने घर के काम में हाथ बंटाने के लिए उसे तिवारी सदन में काम पर रख लिया है। सभी उसे चाहते हैं और उसका काम पसंद करते हैं, लेकिन कोई भी ये नहीं जानता कि वो छिपे इरादे लेकर इस घर में आई है। असल में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को पता चलेगा कि वो असल में एक इच्छाधारी नागिन है, जो मैत्री और हर्ष को नुकसान पहुंचाना चाहती है। 

इशिता गांगुली कहती हैं, "मैं पर्दे पर एक इच्छाधारी नागिन का रोल निभाने को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं। मैंने अपने करियर में बहुत-से रोल्स निभाए हैं लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं खुद को चैलेंज देना पसंद करती हूं, इसलिए मैंने झुमकी के रोल के लिए हां की क्योंकि यह रोल अनोखा और ज़रा हटके है। मेरे उत्साह की एक और वजह यह है कि मैं लगभग एक साल बाद अपने करीबी दोस्त श्रेनु पारिख के साथ काम कर रही हूं। जब मुझे इस रोल के लिए चुना गया तो मैंने श्रेनु को तुरंत नहीं बताया, बल्कि अपनी शूटिंग के पहले दिन मैंने सीधे उसके मेकअप रूम में पहुंचकर उसे सरप्राइज़ दिया। मुझे इस बात की खुशी है कि हम एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। मुझे इस शो के फैंस का बढ़िया रिस्पाॅन्स मिल रहा है और मुझे विश्वास है कि आने वाले एपिसोड्स में यह जबर्दस्त ड्रामा दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।"

जहां इशिता इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसके कलाकारों के साथ बढ़िया वक्त गुज़ार रही हैं, वहीं दर्शकों को भी आगे एक बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां झुमकी अपने नागिन के अवतार से सबको हैरान कर देगी। जब मैत्री को झुमकी की असलियत पता चलेगी, तब वो क्या करेगी? क्या वो अपने परिवार को बचा पाएगी? 

आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए मैत्री, रोज शाम 6:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories