स्टार प्लस की आगामी सीरीज, ‘इक्यावन’ में पारेख परिवार के 51वें बच्चे सुशील की कहानी दिखाई गई है। सुशील की परवरिश उसके परिवार के 4 पुरुषों; उसके पिता, दादा, चाचा और मामा ने मिलकर की है। और इस अनोखी परवरिश के कारण ही उसमें लड़कियों वाली आदतें नहीं हैं।
गेम के दौरान सिखाया बास्केटबॉल
इस शो में एक सीक्वेंस के दौरान, शो के दो प्रमुख कलाकार प्राची तेहलान (सुशील) और नमिश तनेजा (सत्या) को बास्केटबॉल का एक गेम खेलना था। नमिश इस खेल को बहुत अच्छे से नहीं जानते थे और इस वजह से अपना फाइनल शॉट नहीं दे पा रहे थे। तब प्राची ने सुझाव दिया कि वो इस शॉट के लिये नमिश को बास्केटबॉल खेलना सिखा सकती हैं।
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है प्राची
नमिश ने बेहद खुश होकर फैसला किया कि वो प्राची से बास्केटबॉल सीखेंगे और उनकी कोशिशों के लिये उन्हें शुक्रिया भी कहा। प्राची तेहलान, जिन्हें अपने खेल के लिये जाना जाता है, राष्ट्रीय स्तर की एक बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और कई मंचों पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
े