स्टार प्लस का आगामी शो ‘इक्यावन‘ सुशील पारिख की कहानी है, जो अपने परिवार की 51वीं संतान है। उसकी परवरिश परिवार के चार पुरूषों- पिता, दादा, चाचा और मामा ने की है। इस शो में उनके किरदार को बेहद प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने के लिये शो में ऐसे कई दृश्य हैं, जहां पर उनकी अनूठी परवरिश उनकी जिंदगी को प्रभावित करती है।
'सीक्वेंस को लेकर हम डरे हुए थे'
इस शो में लीड भूमिका निभा रही प्राची तेहलान हाल ही में इक्यावन के सेट पर कुछ साहसी स्टंट्स करती नजर आईं। जन्माष्टमी के एक दृश्य के लिये प्राची को एक हार्नेस से बांधा गया था और वह 40 फीट की ऊंचाई पर रखा एक ‘मटका‘ तोड़ने का प्रयास कर रही थीं। एक सूत्र ने बताया, ‘‘इस सीक्वेंस को लेकर हम काफी डरे हुये थे, लेकिन प्राची ने हमें आश्वस्त किया कि सब कुछ अच्छे से हो जायेगा।'
'मेरे लिए कोई चुनौती नहीं थी'
इस स्टंट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुये प्राची ने कहा, ‘‘मैं खेल-कूद से जुड़ी रही हूं और इसलिये यह मेरे लिये कोई बड़ी चुनौती नहीं थी। वे मुझे बॉडी डबल का इस्तेमाल करने का सुझाव दे रहे थे, लेकिन मुझे पता था कि मैं यह खुद कर लूंगी। चूंकि, मैं पहली बार हवा में हार्नेस के साथ बंधी हुई थी, इसलिये मुझे थोड़ी घबराहट जरूर हो रही थी, लेकिन मैंने कृष्ण भगवान से प्रार्थना की, कि वह मुझे शाक्ति दें और इस तरह मैंने शूटिंग पूरी की। ‘‘