Advertisment

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अंगूठी के जिनी ऊर्फ प्रनीत भट्ट ने बगदाद के लोगों को बंधक बनाया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अंगूठी के जिनी ऊर्फ प्रनीत भट्ट ने बगदाद के लोगों को बंधक बनाया

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ को अपनी लुभावनी और आकर्षक कहानी की वजह से दर्शकों का बेशुमार प्‍यार मिल रहा है। अंगूठी के जिन्‍न (प्रनीत भट्ट) के बाहर आने के साथ यह शो एक अलग ही स्‍तर पर पहुंच चुका है।

अंगूठी का जिन्‍न, अलादीन (सिद्धार्थ निगम) और जिनू (रासूल टंडन) का पहली बार आमना-सामना हुआ है, अंगूठी के जिनी ने जिनू को धमकी दी है कि अलादीन का साथ देने के लिये वह उसके परिवार और बगदाद को तबाह कर देगा। इसकी वजह से वह बगदाद के लोगों को अपना बंधक बना लेता है और जिससे लोगों में दहशत फैल जाती है। एक तरफ जहां पूरे शहर के लोगों को एक दुष्‍ट के होने पर संदेह है वहीं दूसरी तरफ ओमर (गिरीश सचदेव) और अलादीन उसे और बाकी सारे लोगों को अंगूठी के जिनी के क्रोध से बचाने की ट्रेनिंग देना शुरू कर देते हैं। हालांकि, इन सब भागमभाग में जिनू को इस बात की चिंता सता रही है कि उसकी असलियत अम्‍मी (स्मिता बंसल) और अन्‍य लोगों के सामने आ जायेगी।सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अंगूठी के जिनी ऊर्फ प्रनीत भट्ट ने बगदाद के लोगों को बंधक बनाया

क्‍या जिनू, अंगूठी के जिनी से लड़ पायेगा या फिर अंगूठी का जिनी, जिनू और पूरे बगदाद शहर को तबाह कर देगा?

जिनू की भूमिका निभा रहे, रासूल टंडन ने कहा, ‘’जिनू को इस बात का पता चलता है कि अंगूठी का जिनी उसका भाई है, लेकिन उसने पूरे बगदाद शहर के साथ उसे बर्बाद करने की धमकी दी। वहीं जिनू उससे लड़ने की तैयारी कर रहा है, इसे देखना निश्चित तौर पर दर्शकों के लिये रोमांचित करने वाला होगा क्‍योंकि जिनू अपने प्‍यारे परिवार और शहर को बचाने की कोशिश करेगा। क्‍या होगा जब अंगूठी का जिनी और जिनू इस लड़ाई के लिये तैयारी करेंगे,दर्शक अपने टेलीविजन स्‍क्रीन से नज़रें नहीं हटा पायेंगे।‘’

और अधिक जानने के लिये, देखिये ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’, प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे  केवल सोनी सब पर

Advertisment
Latest Stories