Advertisment

पुनीश-बंदगी की पर्सनल बातें

author-image
By Amrita Mishra
New Update
पुनीश-बंदगी की पर्सनल बातें

बिग बॉस के घर लड़ाई-झगड़ों ने माहौल गर्म कर दिया है। एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स इन झगड़ो में बढ चढकर हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं दो ऐसे कॉन्टेस्टेंट हैं जो खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं, पर झगड़ों की वजह से नहीं बल्कि प्यार की वजह से। पुनीश-बंदगी को शो पर एक दूसरे के साथ ही देखा जाता है। हाल ही में पुनीश और बंदगी को पर्सनल बातें करते देखा गया है। दरअसल पुनीश बंदगी से बोलते नज़र आते हैं, कि दिमाग खराब हो गया है। इस पर बंदगी कहती है, क्यों क्या हो गया? फिर पुनीश बोलते हैं कुछ करने को मन कर रहा है, इस पर बंदगी उनसे कहती हैं दोपहर के समय कैसे, पुनीश उनसे कहते हैं, सुबह भी कर रहा था और शाम को भी हर वक्त करता है।

Advertisment

हिना सुन लेती है हमारी बातें

बंदगी इस पर कहती हैं, तुम पागल हो गए हो। ये सारी बातें हिना खान सुन लेती हैं और बेनाफ्शा-प्रियांक को जाकर बताती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों के बीच का लिपलॉक खुब वायरल हुआ था और अब इनकी ऐसी बातें सामने आयी है। वेल इनके रिश्ते में कितनी सच्चाई है इसका पता भी जल्द चल जायेगा।

Advertisment
Latest Stories