प्यार का पहला नाम राधा मोहन, रब से है दुआ, तेरी मेरी इक जिंदड़ी जैसी दिलचस्प कहानियों के साथ देश भर के दर्शकों से एक खूबसूरत रिश्ता बनाने के बाद ज़ी टीवी ने एक बार फिर स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के साथ हाथ मिलाया है और इस साझेदारी में दर्शकों के लिए एक नया शो प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति पेश करने जा रहा है.
भारत की आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में रचा-बसा यह शो प्यार की एक खूबसूरत कहानी दिखाता है, जिसमें शिव-शक्ति के रिश्ते का आधुनिक स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा. इस रिश्ते का नया नज़रिया दिखाता है कि क्या शक्ति शिव का सहारा बनेगी, जो अपने प्यार की ताकत से अंदर से टूट चुके शिव को राहत देगी! टुकड़ों में टूटा शिव है अधूरा, क्या उसका हिस्सा बनकर शक्ति कर पाएगी उसे पूरा? किस तरह शिव और शक्ति एक दूसरे के साथ सुकून और हिम्मत पाने की चाहत में अपने जज़्बातों की उलझनों से गुजरेंगे, यही इस कहानी का सार है.
लोकप्रिय अभिनेता अर्जुन बिजलानी 30 वर्षीय न्यूरोसर्जन 'शिव' के रूप में नजर आएंगे, जो अपने जीवन की पिछली घटनाओं के कारण टूट गया है. हालांकि शिव का परिवार चाहता है कि वो शादी कर लें, लेकिन इस परिवार की सबसे बड़ी फिक्र यह है कि आखिर अंदर से टूट चुके शिव से कौन शादी करेगा? इस शो के सफर की एक शुभ शुरुआत करते हुए एक्टर अर्जुन बिजलानी इसकी शूटिंग के लिए पवित्र नगरी वाराणसी रवाना होने से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने मुंबई के सुप्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में पहुंचे.
अपने किरदार के बारे में चर्चा करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा, "इस शो में अपने किरदार की वजह से ही मैंने तुरंत इसके लिए हां कह दी. मैंने इससे पहले जितने भी किरदार निभाए हैं, ये किरदार उससे पूरी तरह अलग है. यह वाकई एक दिलचस्प और अनोखी कहानी है, जिसमें बहुत-से ट्विस्ट्स हैं और यही खूबियां दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखेगी. जिस तरह से शिव का किरदार लिखा गया है, वो मुझे बहुत अच्छा लगा. शिव बहुत अच्छी तरह से गढ़ा गया, लेकिन चुनौती भरा किरदार है, जिसमें अलग-अलग शेड्स हैं. वो 30 साल का एक न्यूरोसर्जन है, जिसकी ज़िंदगी में हुए एक बड़े हादसे के बाद वो पूरी तरह बदल जाता है."
अर्जुन आगे बताते हैं, "मेरा मानना है कि कोई भी नई चीज शुरू करने से पहले हमें बप्पा का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. इसलिए शो की शूटिंग के लिए वाराणसी रवाना होने से पहले मैं सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा. इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए मुझे सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. सच कहूं तो मैं पहली बार ज़ी टीवी के साथ किसी फिक्शन शो में काम करने को लेकर भी बेहद उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं इस कहानी और अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगा."
जहां दर्शक अर्जुन बिजलानी को एक नए किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस खूबसूरत प्रेम कहानी में शिव और शक्ति एक दूसरे को कैसे पूरा करते हैं. तो आप भी बने रहिए, क्योंकि प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति जल्द ही ज़ी टीवी पर शुरू होने जा रहा है.