/mayapuri/media/post_banners/085c6fbfb1f6713075ed814e270ff1398e0fd03dac3fe93838ba10a76ce1c0e3.jpg)
ज़ीटीवी का शो 'प्यारका पहला नाम राधामोहन' नए ज़माने केवृंदावन में रचा-बसाएक रोमांटिक ड्रामा है, जो पिछलेसाल अपने लॉन्च केबाद से ही दर्शकोंका फेवरेट बना हुआ है.इस शो की दिलचस्पकहानी और ड्रामा सेभरपूर नाटकीय मोड़ के साथ-साथ मोहन (शबीरअहलूवालिया), राधा (निहारिका राॅय), दामिनी (संभावना मोहंती) और तुलसी (कीर्तिनागपुरे) जैसे अपने-सेलगने वाले किरदारों नेदर्शकों को अपनी सीटसे बांध लिया है
/mayapuri/media/post_attachments/1f54964f2834769da6e1d8dda9c051ac0f78da11c9e738034b2c537b096a1387.jpg)
जहांसभी सितारे अपने दर्शकों कामनोरंजन करने के लिएदिन-रात काम कररहे हैं और यहांतक की कीर्ति काभी बहुत व्यस्त शेड्यूलचल रहा है, वहींऐसा लगता है किउन्होंने हर दिन कोईनई नॉवेल पढ़ने के लिएवक्त का इंतज़ाम करलिया है. हालांकि एकएक्टर के लिए अपनेबिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालनामुश्किल होता है, लेकिनकीर्ति ने किताबें पढ़नेके अपने सबसे पसंदीदाशौक को पूरा करनेके लिए टाइम मैनेजकर लिया है. असलमें वो किताबों कीइतनी ज्यादा एडिक्ट है कि आपउन्हें ब्रेक के बीच मेंभी एक नॉवेल पढ़तेहुए पाएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/3d69a0fb595cd353c246cbda626059be64d0a7e8951f851c9d34b345a73e8f29.jpeg)
कीर्ति नागपुरे बताती हैं, "बचपन से हीमुझे किताबें पढ़ने का बहुतशौक रहा है औरमैं फिक्शन और माइथोलॉजी जैसेजॉनर्स के अलावा सच्चीकहानियों पर आधारित नॉवेल्सपढ़ना पसंद करती हूं.असल में अपने व्यस्तसूट शेड्यूल के बावजूद एकदिलचस्प किताब पढ़कर हमेशा मुझेखुशी और तनावमुक्त महसूसहोता है. यहां तककि मैं टेक्स केबीच में भी कुछपन्ने पढ़ लेती हूं.मैं यह भी बतानाचाहूंगी कि ज्यादातर लोगनहीं जानते कि मैं हैरीपॉटर की बड़ी फैनहूं. मैंने हैरी पॉटर सीरीज़के साथ-साथ गेमऑफ थ्रोन्स की सारी किताबेंपढ़ी हैं और किताबोंका यह शौक मुझेअपने पैरेंट्स से मिला है.बचपन में मुझे अपनीहर कामयाबी पर किताबें मिलतीथीं और इससे मुझेकाफी नॉलेज मिला और मेरेनॉवेल्स का कलेक्शन भीबढ़ता गया."
/mayapuri/media/post_attachments/c289c1f42f61db4fb622a8056c177088d058222155bc37ee4632cfa4391ea7d8.jpeg)
कीर्ति आगे बताती हैं, "इस समय मैंफ्योडोर दोस्तोएव्स्की की लिखी किताब 'क्राइम एंड पनिशमेंट' पढ़रही हूं और मैंअपने शूट शेड्यूल केसाथ इसे काफी एंजॉयकर रही हूं क्योंकिमुझे पढ़ने का वक्तनहीं मिलता. फिर भी मैंहर दिन कुछ चैप्टर्सपढ़ने का वक्त निकालनेकी कोशिश कर रही हूं.मैं चाहती हूं कि सभीलोग महीने में कम सेकम एक नॉवेल जरूरपढ़ें. इससे न सिर्फआपके नॉलेज बेस और लैंग्वेजस्किल्स में सुधार होताहै, बल्कि यह आपको ज़िंदगीका एक अलग नजरियाभी दिखाती है."
/mayapuri/media/post_attachments/8013327a3f50661bfc44420ee177e508deca2909af3741e1d43d344e57ddf85b.jpg)
जहांकीर्ति अपनी फेवरेट बुक्सपढ़ते हुए बढ़िया वक्तगुजार रही हैं, वहींप्यार का पहला नामराधा मोहन के हालके एपिसोड्स में दर्शकों नेदेखा कि किस तरहराधा ने तुलसी कीमौत की असली वजहका पता लगाने केलिए दामिनी और कादंबरी (स्वातिशाह) के साथ ऑफिसजाना शुरू कर दियाहै. लेकिन दामिनी राधा की ज़िंदगीमें मुश्किलें खड़ी करने लगतीहै. जहां तुलसी कीआत्मा राधा को दामिनीकी शातिर चाल से बचानेकी कोशिश कर रही है, वहीं दर्शकों के लिए यहदेखना दिलचस्प होगा कि राधातुलसी की मौत कीअसली वजह जान पाएगीया नहीं?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन', हर दिन रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)